Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण की खबरें खूब सुर्खियां बना रही हैं। इसी कड़ी में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से मंदिर निर्माण के संबंध में बड़ा एलान किया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआई द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि 31 दिसंबर तक मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि 22 जनवरी 2024 को हाने वाले राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी जोरों पर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वयं अपने हाथों से इस दिन राम लला के नूतन विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।
श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट निश्चित समय अंतराल पर निर्माणाधीन राम मंदिर की तस्वीर भी जारी करता रहा है। ट्रस्ट का कहना है कि जल्द से जल्द इसका निर्माण पूरा कर प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। वहीं ये जानकारी भी सामने आई है कि 22 जनवरी 2024 के दिन देश के अलग-अलग हिस्सों से साधु-संतों की टोली अयोध्या पहुंचेगी और प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेगी।
राम मंदिर निर्माण को लेकर ट्रस्ट का ऐलान
अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण जोरों पर चल रहा है। इस कड़ी में श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से कहा गया है कि जल्द ही निर्माण कार्य को पूरा किया जाएगा। समाचार एजेंसी पीटीआई की मानें तो मंदिर निर्माण को लेकर कहा गया है कि 31 दिसंबर तक इसका निर्माण पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि श्री रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा निश्चित समय अंतराल पर निर्माणाधीन मंदिर की तस्वीर जारी होती रहती है जिससे भक्तों को इस संबंध में जानकारी मिलते रहे।
रात में कुछ यूं नजर आता है राम मंदिर
अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण को लेकर लोगों के अन्दर खूब उत्सुकता है। इसी क्रम में बीते दिन ट्रस्ट द्वारा राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण स्थल पर रात्रि काल में ली गई चित्र जारी की गई। इसमें रंग-बिरंगी लाइटों से सजी निर्माण स्थली का दृश्य मनमोहक नजर आ रहा है। लोग भी इन तस्वीरों को देख अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। दावा किया जा रहा है कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद से भी भारी संख्या में भक्त प्रभु श्री राम लला का दर्शन करने जुटेंगे।
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होंगे पीएम मोदी
अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पीएम मोदी भी शामिल होंगे। श्री राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से जानकारी दी गई है कि प्रभु श्री राम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों की जाएगी। इसके अलावा इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ मोहन भागवत की उपस्थिति भी रहेगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।