Kanpur Karauli Baba: यूपी के कानपुर के बाबा करौली शंकर उर्फ संतोष सिंह भदौरिया इन दिनों खबरों में बने हुए हैं। विवादों से घिरे बाबा कारौली (Kanpur Karauli Baba) ने हाल ही में एक ऐसा बयान दिया है, जिससे एक नए विवाद ने जन्म ले लिया है। दरअसल, बाबा करौली ने दुनिया का सबसे बड़ा मुद्दा बना हुआ रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उनके इस बड़े दावे ने सबको हैरान कर दिया है। उन्होंने रूस और यूक्रेन युद्ध को लेकर कहा कि वे दोनों देशों के मध्य चल रहे युद्ध को समाप्त कर सकते हैं।
बाबा करौली ऐसे रोकेंगे रूस और यूक्रेन युद्ध
बाबा करौली ने बड़ी टिप्पणी करते हुए कहा, “अगर मैं चाहू तो दोनों देशों के नेताओं की याददाश्त को मिटाकर रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त कर सकता हूं।“
विवाद के बीच फंसे बाबा करौली
उधर, दूसरी ओर, बाबा करौली एक बड़े विवाद की वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। दरअसल, 20 मार्च को बाबा करौली के दरबार में नोएडा के रहने वाले एक डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी अपने साथ मारपीट और बुरा व्यवहार करने का आरोप लगाया। साथ ही बाबा पर अंधविश्वास फैलाने का आरोप भी लगाया। बिधनू थाने में बाबा के खिलाफ कई धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।
इन धाराओं में दर्ज हुई एफआईआर
इस मामले में बाबा के खिलाफ धारा 323, 504 और 325 के तहत एफआईआर दायर की गई है। वहीं, पुलिस इस मामले की जांच के लिए 22 मार्च को बाबा के दरबार तो गई मगर बयान दर्ज किए बिना ही वापस लौट गई। हालांकि, पुलिस ने इस पूरे मसले को गंभीरता से लेने के संकेत दिए हैं।
बाबा ने सभी आरोपों को किया खारिज
डॉक्टर सिद्धार्थ चौधरी ने अपने आरोप में कहा था कि चमत्कार नहीं दिखा पाने की बात कहने पर बाबा के समर्थकों ने उनके साथ धक्का-मुक्की की और मारपीट करने का आरोप लगाया था। वहीं, दूसरी ओर, बाबा करौली उर्फ संतोष सिंह भदौरिया ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि ये सभी गलत आरोप हैं। उन्होंने कहा कि ये लोग पता नहीं किस साजिश के तहत दरबार में आए। उन्होंने कहा कि ये एक षडयंत्र था और उनकी छवि को धूमिल करने के लिए डॉक्टर को भेजा गया था।