Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBrij Bhushan Son: बृज भूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले ने...

Brij Bhushan Son: बृज भूषण शरण सिंह के बेटे के काफिले ने दो बच्चों को रौंदा, मौके पर हुई मौत; जानें डिटेल

Date:

Related stories

‘BR Ambedkar के नाम पर राजनीति..,’ Amit Shah के खिलाफ प्रदर्शन के बीच क्या बोले Kiren Rijiju? अन्य BJP नेताओं ने भी साधा निशाना

BR Ambedkar: मुद्दा डॉ बीआर अंबेडकर के अपमान का है और आरोप-प्रत्यारोप लगाने वाले हैं देश के दो राष्ट्रीय दल। दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई शीर्ष नेताओं ने आज केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) पर डॉ बीआर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाया है।

Apollo Hospital में भर्ती LK Advani की हेल्थ बुलेटिन जारी! जानें कैसे BJP नेता ने 1990 में Ram Mandir के लिए लड़ी थी लड़ाई?

LK Advani: सोमनाथ से निकला रथ जिसका गंतव्य स्थल अयोध्या था, उसकी चर्चा आज भी होती है। इस रथ पर सवार थे बीजेपी (BJP) के दिग्गज नेता लाल कृष्ण आडवाणी। लाल कृष्ण आडवाणी (LK Advani) की तबीयत आज नाजुक स्थिति में है। स्थिति को देखते हुए उन्हें अपोलो अस्पताल (Apollo Hospital) में भर्ती कराया गया है।

Brij Bhushan Son: यूपी के कैसरगंज लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार और बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह के काफिले में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के गोंडा में कर्नलगंज-हुजूरपुर रोड पर बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास यह हादसा हुआ जिसमे दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई और एक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

क्या है पूरा मामला?

दर्ज एफआईआर के अनुसार टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी ने एक बाइक को टक्कर मार दी। जिसमें दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक अन्य व्यक्ति को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई और पीड़ितों के परिवार के सदस्यों ने न्याय की मांग की है। हालांकि पुलिस ने टोयोटा फॉर्च्यूनर एसयूवी को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं ड्राइवर को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि घटना के समय करण भूषण सिंह काफिले के साथ यात्रा कर रहे थे या नही। पुलिस ने इसकी भी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने क्या कहा?

पुलिस सूत्रों के अनुसार शिकायत के आधार पर कर्नलगंज थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एसयूवी और ड्राइवर दोनों को हिरासत में ले लिया है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को कब्जे में ले लिया गया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं आगे की जांच की जा रही है।

कौन है करण भूषण सिंह?

बता दें कि इस बार बीजेपी ने कैसरगंज लोकसभा सीट से बृज भूषण शरण सिंह के बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। मालूम हो कि करण भूषण सिंह डबल ट्रैप शूटिंग का राष्ट्रीय खिलाड़ी है।

Latest stories