CM Yogi Adityanath: भारत में आज स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ मनाया जा रहा है जिसपर तमाम राजनेताओं की प्रतिक्रिया सामने आ रही है। विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस (Partition Horrors Remembrance Day) पर भारत व पाकिस्तान के विभाजन और उस त्रासदी में मारे गए लाखों लोगों को याद कर उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित किया जा रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भी इसी क्रम में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के साथ दोनों उपमुख्यमंत्री भी शामिल हुए। सीएम योगी ने इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि “हम विभाजन की त्रासदी दोबारा नहीं होने देंगे। हमारी सरकार भारत की नींव को और मजबूत करने का काम कर रही है।”
CM Yogi Adityanath की प्रतिक्रिया
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस को लेकर लखनऊ में आयोजित किए गए एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी ने सबसे पहले देश के विभाजन के दौरान मारे गए लोगों को श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। उन्होंने कहा कि “राजनीतिक लाभ के लिए देश को विभाजन की त्रासदी में ढकेला गया। यह सिर्फ देश का नहीं बल्कि मानवता का भी विभाजन था।”
सीएम योगी ने इस दौरान ये भी स्पष्ट किया कि “विभाजन की त्रासदी को दोबारा नहीं होने देंगे। वर्तमान सरकार देश की अखंडता और संप्रभुता को बरकरार रखने के लिए पूरी मजबूती के काम कर रही है।”
जाति के नाम पर विभाजन की कोशिश
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने वर्तमान हालात का भी जिक्र किया। उन्होंने विपक्ष पर इशारों-इशारों में निशाना साधते हुए कहा कि “आज जाति के नाम पर विभाजन की तैयारी की जा रही है। लेकिन हम किसी भी अशुभ मंसूबों को कामयाब नहीं होने देंगे।”
बांग्लादेश का जिक्र
सीएम योगी ने बांग्लादेश का जिक्र कर कहा कि जो 1947 में पाकिस्तान में हुआ वहीं आज बांग्लादेश में हो रहा है। बांग्लादेश में आज हिंदुओं को मारा जा रहा है और हिंदू समुदाय के लोग अपनी जान बचाने के लिए गुहार लगा रहे हैं। सीएम मोदी ने इस प्रकरण में विपक्ष की भूमिका पर सवाल उठाते हुए उनकी चुप्पी पर निशाना साधा है। सीएम योगी ने स्पष्ट किया है कि “वोट बैंक खिसकने की डर से भारत में विपक्षी दल बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साध बैठे हैं।”