CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां एक तरफ माफियाओं को मिट्टी में मिलाने की बात करे रहे हैं वहीं दूसरी तरफ एक अनजान मैसेज के द्वारा उन्हे ही जान से मारने की धमकी मिली है। मिली जानकारी के मुताबिक किसी अनजान व्यक्ति ने सोमवार को यूपी पुलिस की हेल्प लाइन नंबर 112 पर मैसेज करके ये धमकी दी है। इस धमकी के मिलने के बाद ही सीएम आवास की सुरक्षा को बढ़ा दिया है। वहीं इस अज्ञात शख्स के खिलाफ लखनऊ के ही एक थाने में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई । यूपी पुलिस के मुताबिक इस व्यक्ति पर धारा 506, 507, 66आईटी के तहत कार्रवाई की गई है।
112 पर आया था मैसेज
इस अज्ञात शख्स के द्वारा किए गए मैसेज को लेकर जानकारी मिल रही है कि रविवार की रात में इसने 112 नंबर पर व्हाट्सएप के द्वारा मैसेज किया था। मैसेज आने की जानकारी कम्युनिकेशन अधिकारी शिखा अवस्थी ने पुलिस के उच्च अधिकारियों को दी। वहीं यूपी पुलिस के बड़े अधिकारियों के इस मैसेज की जानकारी मिलने के बाद सुशांत गोल्फ सिटी थाने में मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद अज्ञात व्यक्ति की खोज बिन शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ेंः UP Nikay Chunav 2023: क्या Shivpal Singh और Akhilesh Yadav एक साथ करेंगे चुनाव प्रचार? जानें क्या है पूरी रणनीति
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह कोई पहली बार नही है जब उत्तर प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ को इस तरफ से जान से मारने की धमकी मिली हो इससे पहले भी उन्हें कई बार इस तरह की धमकी मिल चुकी है। बताया जा रहा है कि कुछ दिनों पहले ही सीएम को फेसबुक के जरिए इसी तरफ से पोस्ट करके धमकी मिली थी। वहीं जब पुलिस ने इसकी जांच की तो बागपत के रहने वाले एक शख्स अमन रजा का नाम सामने आया। यूपी पुलिस ने बिना समय गंवाए उस शख्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इसे भी पढेंः 4 और 11 मई को होंगे UP Nagar Nikay Chunav, मतगणना 13 मई को…