Saturday, November 16, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशआज खैर में CM Yogi, तो कल गरजेंगे RLD चीफ Jayant Chaudhary;...

आज खैर में CM Yogi, तो कल गरजेंगे RLD चीफ Jayant Chaudhary; क्या वोटर्स को कर पाएंगे आकर्षित?

Date:

Related stories

Punjab Assembly Bypolls 2024: बरनाला में आज Arvind Kejriwal और CM Mann की जोड़ी ने भरी हुंकार! क्या AAP की लगेगी हैट्रिक?

Punjab Assembly Bypolls 2024: पंजाब में आज आम आदमी पार्टी (AAP) के दिग्गजों का जमावड़ा लगा है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) खुद भी आज पंजाब के दौरे पर हैं।

Jhansi Medical College Fire: अग्निकांड पर मुखर हुईं Congress नेत्री Priyanka, Rahul Gandhi की चुप्पी पर उठे सवाल

Jhansi Medical College Fire: उत्तर प्रदेश के सुदूर दक्षिण में, पहुज नदी के तट पर स्थित झांसी जिले का नाम आज सुर्खियों में है। इसकी खास वजह है झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के NICU वार्ड में लगी आग।

अभ्यर्थियों के विरोध प्रदर्शन और Rahul Gandhi, Akhilesh Yadav की मुखरता के बाद UPPSC का बड़ा ऐलान! जानें क्या कुछ कहा?

UPPSC Protest: प्रयागराज में यूपी लोक सेवा आयोग (UPPSC) के बाहर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। UPSSC ने प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों की सभी मांग मान ली है।

Punjab News: गिद्दड़बाहा में CM Mann की चुनावी जनसभा! जानें क्यों इस हॉटसीट के सियासी समीकरण को लेकर हो रही चर्चा?

Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत मान पंजाब यूनिवर्सिटी में 'पंजाब विजन 2047 समिट' में शामिल होने के बाद गिद्दड़बाहा पहुंच गए हैं। सीएम मान (CM Bhagwant Mann) ने गिद्दड़बाहा में आज दो जगह चुनावी जनसभा को संबोधित किया है।

Viral Video: राजस्थान में सरकारी अफसर को जड़े तमाचे की गूंज पर चर्चा! Naresh Meena के बाद पुलिस के रवैये पर उठे सवाल? देखें

Viral Video: सोशल मीडिया पर राजस्थान विधानसभा उपचुनाव 2024 से जुड़ा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में देवली उनियारा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे नरेश मीणा (Naresh Meena) को आपा खोते देखा जा सकता है।

Jayant Chaudhary: पश्चिमी यूपी की खैर विधानसभा सीट खूब चर्चाओं में है। इसकी वजह है खैर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव (UP Bypolls)। इस सुरक्षित सीट को जीतने के लिए यूपी की सत्तारुढ़ दल बीजेपी और विपक्षी दल सपा ने अपनी पूरी ऊर्जा झोंक दी है। इसी क्रम में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज खैर में चुनावी मोर्चा संभालेंगे। आगामी कल की बात करें तो रविवार के दिन खैर में राष्ट्रीय लोक दल (RLD) चीफ जयंत चौधरी की मौजूदगी रहेगी।

जाट बाहुल्य सीट खैर पर चुनावी संभावनाएं बेहतर करने के लिए जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की आरएलडी ने मोर्चा संभाला है। सीएम योगी और जयंत चौधरी से इतर कई ऐसे स्थानिय व शीर्ष नेता भी हैं जिन्होंने खैर विधानसभा (Khair Assembly Seat) उपचुनाव जीतने के लिए दिन-रात एक कर दिया है। सवाल ये है कि क्या जयंत चौधरी और सीएम योगी की जोड़ी खैर में वोटर्स को लामबंद कर पाएगी? खैर का सियासी समीकरण क्या कहता है? इस लेख के माध्यम से हम आपको इन सभी सवालों का जवाब देने की कोशिश करेंगे।

CM Yogi और Jayant Chaudhary समेत अन्य दिग्गजों का जमावड़ा

खैर में आज योगी आदित्यनाथ की जनसभा है। उनकी जनसभा पालीवाल फार्म हाउस कस्बा जट्टारी में प्रस्तावित है। इस दौरान योगी आदित्यनाथ एनडीए प्रत्याशी सुरेन्द्र दिलेर के लिए समर्थन की अपील करेंगे। सीएम योगी (CM Yogi Adityanath) अपने भाषण और नीतियों के सहारे मतदाताओं को आकर्षित करने की कोशिश करेंगी। हालांकि, उनकी कोशिश कितनी कामयाब होगी ये तो 23 नवंबर को नतीजों के ऐलान के साथ ही स्पष्ट हो सकेगा।

सीएम योगी के बाद आगामी कल रविवार को खैर में जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) की मौजूदगी रहेगी। आरएलडी मुखिया रविवार को प्रात: 11 बजे गौमत चौराहा पर स्थित चौधरी साहब सिंह बोहरे महाविद्यालय में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। खैर के समीकरण को देखते हुए जयंत चौधरी और उनकी पार्टी आरएलडी की भूमिका पर सबकी नजरें कायम हैं।

खैर विधानसभा क्षेत्र का सियासी समीकरण

अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खैर विधानसभा क्षेत्र का सियासी समीकरण बेहद दिलचस्प है। खैर (Khair Assembly) सुरक्षित सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 4 हजार के करीब है। इसमें सर्वाधित मतदाता जाट समुदाय से आते हैं जिनकी संख्या करीब 1.25 लाख बताई जाती है। वहीं ब्राह्मण मतादाताओं की संख्या 90000, दलित वोटर्स 50000 और मुस्लिम मतदाताओं की संख्या 40000 के करीब बताई जाती है।

खैर में सभी राजनीतिक दलों के लिए बेहतर समीकरण बनाने में जाट समुदाय के मतदाताओं की भूमिका बेहद अहम है। यही वजह है कि विधानसभा उपचुनाव में जयंत चौधरी की भूमिका पर सबकी नजरे हैं। बीजेपी की ओर से पूरी कोशिश की जा रही है कि जाट समुदाय के नेता जयंत चौधरी के सहारे इस वर्ग को आकर्षित किया जाए।

यहां सपा, बीजेपी (BJP) के लिए मुश्किलें पैदा करती नजर आ रही है। बीजेपी ने इस सीट से सुरेन्द्र दिलेर तो वहीं सपा ने चारू कैन को उम्मीदवार बनाया है। दोनों उम्मीदवार एससी समुदाय से आते हैं। हालांकि, सपा उम्मीदवार चारू कैन, कार्तिक जाटव की पत्नी और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेज वीर सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी की बहू हैं। दोनों को जाट समुदाय का दबंग नेता माना जाता है। ऐसे में खैर में बीजेपी के साथ सपा ने भी सधी चाल चलते हुए चुनावी संभावनाएं बेहतर करने की भरपूर कोशिश की है।

खैर में BJP या सपा, किसका दावा मजबूत?

डीएनपी इंडिया से जुड़े पत्रकार राहुल चौधरी लगातार खैर के सियासी समीकरण पर नजर बनाए हुए हैं। राहुल चौधरी ने खैर से कई ग्राउंड रिपोर्ट भी की है ताकि वहां से समीकरण को आसानी से समझा जा सके। उनका कहना है कि “खैर विधानसभा उपचुनाव में जाट समुदाय के मतदाता महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। जाट मतदाताओं की बाहुल्यता को देखते हुए सपा और भाजपा दोनों ने समुदाय को साधने की भरपूर कोशिश की है। सपा, जाट नेता कार्तिक जाटव और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष तेज वीर सिंह उर्फ गुड्डू चौधरी को प्रोजेक्ट कर रही है, तो वहीं बीजेपी खैर में जयंत चौधरी को आगे कर मतदाताओं को लामबंद करने में जुटी है।”

पत्रकार राहुल चौधरी का कहना है कि “वर्तमान समीकरण के हिसाब से खैर में सपा और भाजपा के बीच सीधी लड़ाई है। चारु कैन और सुरेन्द्र सिंह दिलेर (पूर्व सांसद स्वर्गीय राजवीर सिंह दिलेर के बेटे) एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। पूर्व में हुए विधानसभा चुनाव की देखें तो ये सीट 2017 और 2022 में बीजेपी के खाते में रही है। 2022 में बीजेपी के अनूप वाल्मीकि ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी जो लोकसभा चुनाव 2024 में हाथरस से सांसद चुने गए। ऐसे में यहां बीजेपी का दावा भी मजबूत है। वास्तविक परिणाम क्या होगा और किस उम्मीदवार की जीत होगी इसका अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है। हालांकि ये स्पष्ट है कि जीत चाहें जिसकी हो, उसमें जाट समुदाय की भूमिका बेहद अहम होगी।”

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories