CM Yogi: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ अब अपने राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने को तैयार हैं। ऐसे में उन्होंने इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर लोगों को एक बड़ी सौगत दी है। सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने बैठक करके कहा कि उत्तर प्रदेश में अब किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद पर टैक्स नहीं देना होगा। इसके साथ सीएम ने इसके रजिस्ट्रेशन में भी छूट प्रदान की है। बताया जा रहा है कि अब नया इलेक्ट्रिक वाहन लेने पर तीन साल तक किसी भी तरह का टैक्स नहीं भरना पड़ेगा। सीएम योगी ने इस आवेश को तत्काल प्रभाव से लागु करने के लिए आरटीओ को कहा है।
वाहन खरीदने वालों को भारी राहत
इलेक्ट्रिक वाहन की खरीद और टैक्स में छूट देने के बाद इसे खरीदने वालों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि राज्य को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सीएम योगी ने ये पहल की है। इस पहल के द्वारा उत्तर प्रदेश में इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद में भी बढ़ोत्तरी होगी। बताया यह भी जा रहा है कि इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने वालों को जल्द ही योगी सरकार सब्सिडी का भी प्रावधान करने जा रही है। यह छूट दो पहिया गाड़ी खरीदने पर 15 से 20 हजार वहीं चार पहिया कार खरीदने पर 1 लाख तक मिलेगी।
ये भी पढ़ें: BREZZA, HYUNDAI और NEXON ने इस मामले में मारी ली बाजी, देखते ही इन SUV कारों को खरीद रहे ग्राहक
साल 2022 से लागू मानी जाएगी पॉलिसी
सीएम योगी ने इस पॉलिसी की शुरुआत करते हुए कहा है कि “यह पॉलिसी साल 2022 अक्टूबर से शुरू मानी जाएगी। उत्तर प्रदेश के जिन लोगों ने साल 2022 अक्टूबर महीने में गाड़ी खरीदा है उनके लिए भी यह पॉलिसी लागू रहेगी। ऐसे लोगों ने जिन्होंने गाड़ी खरीद लिया है उन्हें पूरा टैक्स और छूट के तहत मिलने वाली सेवा वापस मिलेगी। इस योजना का लाभ बताया जा रहा है कि अब 3 से 5 साल तक के लिए दिया जाएगा।
Also Read: HOLI: विलुप्त होते जा रहे फगुआ के फनकार, शहरों से ही नहीं गावों से भी गायब हो गए राग और ढोलक की थाप