Monday, November 4, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेश100 फीसदी साक्षरता संकल्प के साथ CM Yogi ने शुरू किया स्कूल...

100 फीसदी साक्षरता संकल्प के साथ CM Yogi ने शुरू किया स्कूल चलो अभियान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

Date:

Related stories

नोएडा में लाखों फ्लैट बायर्स को बड़ी राहत! योगी सरकार के इस कदम से आवास खरीदना होगा आसान; जानें पूरी खबर

Noida News: यूपी के पश्चिमी हिस्से का प्रमुख शहर नोएडा अपनी चका-चौंध के लिए जाना जाता है। इस शहर में आशियाना बनाने का सपना लाखों की संख्या में लोग देखते हैं। हालाकि विभागीय दखल व अन्य कई कारणों से नोएडा व एनसीआर के हिस्से में फ्लैट या आवास खरीदना आसान नहीं हो पाता है।

CM Yogi: सीएम योगी ने आज शनिवार 1अप्रैल 2023 से राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने स्कूल क्षेत्र के आस-पास भ्रमण करें। ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से मिलें और प्रदेश को 100 फीसदी साक्षर बनाने के लक्ष्य के साथ हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने का आह्वान करें। इसके साथ जिलाधिकारियों को अपने जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के कड़े दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी जरिये आर्थिक मदद एक माह के भीतर पहुंचाने के तंत्र को मजबूत करें।

जानें क्या बोले सीएम

आज सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 1-8 तक के बच्चों को स्कूल की किताबें भेंट की। इस अभियान के संबंध में बताते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के केंद्र के साथ उन्होंने काशी और प्रयागराज को शिक्षा का केंद्र बताया। तो सीतापुर की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्थान को वैदिक ज्ञान को लिपिबद्ध करने का श्रेय दिया। यूपी भारत के ज्ञान-विज्ञान का केंद्र रहा है। तो एक समय ऐसा आ गया कि यूपी का नाम गुंडागर्दी,अराजकता,अव्यवस्था तथा बीमारी के नाम में बदल गया। हमने पिछले 6 साल में प्रदेश की इस सूरत को बदला है। जहां 2017 में सत्ता में आने के बाद स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की, तो दूसरी तरफ स्कूल के ड्रॉप आउट रेशियो को कम करने के लिए पीएम मोदी ने ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया।

ये भी पढ़ें:PM Modi ने दी MP को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रोड शो किया रद्द, जानें संबोधन में क्या कही बड़ी बात ?

जानें अधिकारियों को क्या दिए दिशा-निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान अगले एक महीने तक चलेगा। इसको लेकर सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। इसके साथ ही जिले के जिलाधिकारी अपने जिले में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। ताकि इस एक माह में छात्र के अभिभावक के खाते में डीबीटी योजना के तहत सीधे आर्थिक सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें: UP Politics: Azam Khan के घर पोटली फेंकने की घटना में 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जानें

 

Hemant Vatsalya
Hemant Vatsalyahttp://www.dnpindiahindi.in
Hemant Vatsalya Sharma DNP INDIA HINDI में Senior Content Writer के रूप में December 2022 से सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने Guru Jambeshwar University of Science and Technology HIsar (Haryana) से M.A. Mass Communication की डिग्री प्राप्त की है। इसके साथ ही उन्होंने Delhi University के SGTB Khalasa College से Web Journalism का सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया है। पिछले 13 वर्षों से मीडिया के क्षेत्र से जुड़े हैं।

Latest stories