Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश 100 फीसदी साक्षरता संकल्प के साथ CM Yogi ने शुरू किया स्कूल...

100 फीसदी साक्षरता संकल्प के साथ CM Yogi ने शुरू किया स्कूल चलो अभियान, अधिकारियों को दिए ये निर्देश

0

CM Yogi: सीएम योगी ने आज शनिवार 1अप्रैल 2023 से राजधानी लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से स्कूल चलो अभियान तथा संचारी रोग अभियान की शुरूआत की। इस मौके पर स्कूल के शिक्षकों से अनुरोध करते हुए कहा कि अपने स्कूल क्षेत्र के आस-पास भ्रमण करें। ड्रॉप आउट बच्चों के अभिभावकों से मिलें और प्रदेश को 100 फीसदी साक्षर बनाने के लक्ष्य के साथ हर बच्चे को स्कूल से जोड़ने का आह्वान करें। इसके साथ जिलाधिकारियों को अपने जिले में एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने के कड़े दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि छात्रों के अभिभावकों के खाते में डीबीटी जरिये आर्थिक मदद एक माह के भीतर पहुंचाने के तंत्र को मजबूत करें।

जानें क्या बोले सीएम

आज सीएम योगी ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम में कक्षा 1-8 तक के बच्चों को स्कूल की किताबें भेंट की। इस अभियान के संबंध में बताते हुए सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की आत्मा है। शिक्षा और स्वास्थ्य के केंद्र के साथ उन्होंने काशी और प्रयागराज को शिक्षा का केंद्र बताया। तो सीतापुर की तारीफ करते हुए कहा कि इस स्थान को वैदिक ज्ञान को लिपिबद्ध करने का श्रेय दिया। यूपी भारत के ज्ञान-विज्ञान का केंद्र रहा है। तो एक समय ऐसा आ गया कि यूपी का नाम गुंडागर्दी,अराजकता,अव्यवस्था तथा बीमारी के नाम में बदल गया। हमने पिछले 6 साल में प्रदेश की इस सूरत को बदला है। जहां 2017 में सत्ता में आने के बाद स्कूल चलो अभियान की शुरूआत की, तो दूसरी तरफ स्कूल के ड्रॉप आउट रेशियो को कम करने के लिए पीएम मोदी ने ‘बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया।

ये भी पढ़ें:PM Modi ने दी MP को पहली वंदे भारत ट्रेन की सौगात, रोड शो किया रद्द, जानें संबोधन में क्या कही बड़ी बात ?

जानें अधिकारियों को क्या दिए दिशा-निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल चलो अभियान अगले एक महीने तक चलेगा। इसको लेकर सभी जिलों के बेसिक शिक्षा अधिकारी ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण करें। इसके साथ ही जिले के जिलाधिकारी अपने जिले में एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति करें। ताकि इस एक माह में छात्र के अभिभावक के खाते में डीबीटी योजना के तहत सीधे आर्थिक सहायता पहुंचाना सुनिश्चित करें।

ये भी पढ़ें: UP Politics: Azam Khan के घर पोटली फेंकने की घटना में 4 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, जानें

 

Exit mobile version