Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Jewar Airport की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर Yogi सरकार का फोकस, रेल नेटवर्क...

Jewar Airport की कनेक्टिविटी बढ़ाने पर Yogi सरकार का फोकस, रेल नेटवर्क का प्रस्ताव तैयार, मुख्य सचिव ने रेलवे बोर्ड को लिखा पत्र

0
Jewar Airport
Jewar Airport

Jewar Airport: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी को लेकर सरकार गंभीर नजर आ रही है। पहले सरकार ने एयरपोर्ट के लिए मेट्रो का प्रस्ताव तैयार किया था। जिस पर अभी भी चर्चा हो रही है। लेकिन, इसी बीच सरकार ने एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर एक और प्रस्ताव तैयार किया है। ये प्रस्ताव एयरपोर्ट से रेल नेटवर्क जोड़ने को लेकर है। इसी कड़ी में योगी सरकार ने रेलवे बोर्ड को एक पत्र भी लिखा है।

रेल नेटवर्क पर विचार कर रही सरकार

राज्य के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि एयरपोर्ट की कनेक्टिविटी बढ़ाने को लेकर अब रेल नेटवर्क पर विचार किया जा रहा है। इसके लिए सरकार की ओर से तीन जुलाई को रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को पत्र भेजा गया है। जिसमें बुलंदशहर के चोला और हरियाणा के पलवल रेलवे स्टेशन के बीच लाइन बिछाने की मांग की गई है। ये लाइन जेवर से होकर गुजरेगी। पत्र में रेलवे बोर्ड को इस बात से अवगत कराया गया है कि जेवर एयरपोर्ट युमाना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित है। जिससे इसे यात्रियों और कार्गो के लिए एक प्रमुख परियोजना को रूप में विकसित किया जा सकता है। फिलहाल, क्षेत्र में कोई रेलवे स्टेशन नहीं है।

रेल मंत्रायल को निवेश का मिलेगा फायदा’

मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट के साथ-साथ यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण, इलेक्ट्रॉनिक सिटी, लॉजिस्टिक्स हब, मेडिकल डिवाइस पार्क, अपैरल पार्क, हैंडीक्राफ्ट पार्क, फिल्म सिटी आदि जैसे क्षेत्रों को और विकसित करने पर काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर रेल मंत्रायल यहां पर रेल प्रोजेक्ट में निवेश करता है तो उसे भविष्य में काफी फायदा होगा।

कनेक्टिविटी बढ़ाने पर सरकार का फोकस

बता दें कि जेवर एयरपोर्ट (Noida International Airport) योगी सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है। ऐसे में सरकार इसकी कनेक्टिविटी पर तेजी से काम कर रही है। सरकार चाहती है की एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए लोगों को ज्यादा मेहनत न करनी पड़े और उन्हें आसानी से एयरपोर्ट के लिए साधान उपलब्ध हो सकें। बता दें कि जेवर एयरपोर्ट उत्तर प्रदेश का 5वां इंटनेशनल एयरपोर्ट होगा। जिसकी दिल्ली एयरपोर्ट से दूरी लगभग 70 KM की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version