Atiq Ahmed: माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ अहमद की हत्या के बाद प्रयागराज के ही एक कांग्रेसी नेता ने भारत रत्न देने की मांग को उठाया है। इस नेता का नाम राजकुमार उर्फ रज्जू भैया है। बताया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी की तरफ से इन्हें जनपद प्रयागराज से पार्षद का उम्मीदवार घोषित किया था। राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने माफिया के कब्र के पास जाकर तिरंगा लगाया था। इसके साथ ही इन्होने अतीक अमर रहे के नारे भी लगाए थे। इस विवाद को बढ़ता देख कांग्रेस पार्टी ने भी अपना हाथ पीछे खींच लिया और इन्हें 6 साल के लिए निलबिंत कर दिया। वहीं प्रयागराज की पुलिस के द्वारा भी उनके भी एफआईआर दर्ज हो गए है। वहीं रज्जू भैया का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
अतीक को बताया था शहीद
After presenting the Tricolour at the grave of gangster Atiq Ahmed, a Congress candidate from Uttar Pradesh requests the Bharat Ratna and "Shaheed status" for him.
Will @Uppolice take action for insulting Tricolor? pic.twitter.com/OCZSDAoTte
— ADV. ASHUTOSH J. DUBEY 🇮🇳 (Modi Ka Parivar) (@AdvAshutoshBJP) April 19, 2023
15 अप्रैल को अतीक और अशरफ की मेडिकल चेकअप करवाने जाने के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। अतीक और अशरफ के ऊपर 100 से भी ज्यादा संगीन मामले दर्ज हैं। ऐसे में कांग्रेस पार्टी की तरफ से पार्षद का उम्मीदवार रहे राजकुमार उर्फ रज्जू भैया ने अतीक को शहीद बताकर भारत रत्न की मांग कर रहे थे। जैसे ही कांग्रेस पार्टी के नेताओं को इसकी जानकारी मिली उन्होंने तुरंत इन्हें बाहर कर दिया। पार्टी से निकाले जाने के बाद राजकुमार ने मीडिया के सामने आकर कहा कि यह हमारा व्यक्तिगत विचार है पार्टी का इससे कोई भी लेना – देना नहीं है। वायरल वीडियो में उन्होंने योगी सरकार पर भी सवाल खड़े किए थे।
Also Read: Salman Khan को सपोर्ट करना Rakhi Sawant को पड़ा भारी! आखिर किसने भेजा धमकी भरा ईमेल
पुलिस ने दर्ज किया एफआईआर
इस तरह का विवादित बयान सामने आने के बाद प्रयागराज की पुलिस ने आईपीसी की धारा 153 बी और प्रिवेंशन ऑफ इंसल्ट टू नेशनल आनर्स एक्ट 1971 की धारा 2 के तहत एफआईआर दर्ज किया है। बता दें कि रज्जू भैया कांग्रेस पार्टी में पिछले काफी समय से हैं। ऐसे में पार्टी ने उन्हें इस बार वार्ड नंबर 43 साउथ मलाका से पार्षद का उम्मीदवार घोषित किया था। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस ने कड़ी कार्रवाई की अब वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
Also Read: Rahul Gandhi Defamation Case: राहुल गांधी को सूरत कोर्ट से झटका, सजा के खिलाफ अर्जी खारिज