Saturday, November 2, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशUP Police का एक और कारनामा, नशे में धुत दरोगा ने क्रिकेट...

UP Police का एक और कारनामा, नशे में धुत दरोगा ने क्रिकेट खिलाड़ियों को जमकर पीटा

Date:

Related stories

Viral Video: अय्याशी! घर से गायब हुई महिला के साथ ‘दरोगा जी’ की अश्लील हरकत, बैड टच मामले में पुलिस का बड़ा बयान

Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूपी का 'कानपुर शहर' (Kanpur) सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर शहर से जुड़ा 'बैड टच' का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा की अय्याशी सामने आई है।

Viral Video: ‘You’re not fit to be a doctor..,’ चिकित्सक पर कुछ यूं भड़क उठे MP Rajeev Rai; वीडियो देख जान सकेंगे वजह

Viral Video: उत्तर प्रदेश का घोसी लोकसभा क्षेत्र (Ghosi Lok Sabha) और सांसद राजीव राय का नाम सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है। इसका प्रमुख कारण है एक वायरल वीडियो जो सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो रहा है।

UP Police: उत्तर प्रदेश पुलिस यानी UP पुलिस भले ही राज्य में अपराध रोकने में कामयाब न हो, लेकिन चर्चा में कैसे बने रहना इन्हें बखूबी आता है। चाहे बंदूक से गोली न चलने पर ठांय-ठांय की आवाज निकाल कर अपराधियों का एनकाउंटर कर देना या फिर बंदूक में नली से गोली भरने का तरीका भी अपनाकर चर्चा में रहना, सिर्फ यूपी पुलिस को ही आता है। अब यूपी पुलिस का एक और कारनामा देखने को मिला है। जहां नशे में धुत कुछ पुलिस कर्मियों ने खिलाड़ियों को पिटाई कर दी।

‘गाड़ी हटाने के लिए कहा तो पीट दिया’

ये मामला उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आया है। मेरठ के भामाशाह क्रिकेट मैदान के गेट के सामने गाड़ी खड़ी करने को लेकर दो रणजी खिलाड़ियों का पुलिसकर्मियों से विवाद हो गया था। जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने दो खिलाड़ियों की पिटाई कर दी। सूचना पर सिविल लाइंस थाने से पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी खिलाड़ियों को जीप में डालकर अपने साथ ले गए। इसके बाद उन्य खिलाड़ी भी थाने पहुंचे और हंगामा कर दिया। खिलाड़ियों का आरोप है कि पुलिसकर्मी नशे में धूत थे और गाड़ी हटाने के लिए कहने पर विवाद हुआ था।

ये भी पढ़ें: सड़क पर चलती लड़कियों को छेड़ना पुलिस वाले को पड़ा भारी, Video Viral होने पर मची खलबली

क्यों हुआ था विवाद ?

मेरठ निवासी रणजी खिलाड़ी प्रशांत चौधरी और विनीत पंवार भामाशाह पार्क में रहकर प्रैक्टिस करते हैं। प्रशांत चौधरी ने बताया कि रविवार रात करीब नौ बजे दोनों खिलाड़ी खाना खाने के लिए स्कूटी से जा रहे थे। भामाशाह पार्क से बाहर निकलते समय एक गाड़ी गेट के सामने खड़ी थी। प्रशांत ने गाड़ी हटाने के लिए कहा तो गाड़ी सवार ने मना कर दिया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस हो गई है और गाड़ी में मौजूद पुलिसकर्मियों ने दोनों को पीट दिया। आरोप है क‍ि पुलिस ने उनका फोन छीना और दोनों को अपने साथ थाने ले गई।

कौन हैं दोनों पुलिसकर्मी ?

मामला बढ़ता देख सीओ सिविल लाइंस अरविंद चौरसिया पहुंचे और जांच की तो पता चला कि एक दारोगा वरुण शर्मा है, जिसकी तैनाती परीक्षितगढ़ थाने में एसएसआइ के पद पर है। वहीं, दूसरा भी दारोगा है, जिसकी तैनाती पुलिस लाइंस में है। वरुण शर्मा एसओजी प्रभारी और फलावदा थानाध्यक्ष भी रह चुके हैं। शराब पीने के आरोप पर दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है। दोनों कर्मियों को सस्पेंड करने की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढे़ं: Uttarakhand की तर्ज पर मिलेगा अब UP के किसानों को फायदा, जानें क्या है Yogi सरकार की योजना

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories