Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश DA Hike in UP: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की हो सकती...

DA Hike in UP: दिवाली से पहले सरकारी कर्मचारियों की हो सकती है मौज, योगी सरकार ने की DA बढ़ाने की तैयारी!

DA Hike in UP: त्यौहार आने से पहले ही सरकारी कर्मचारियों की हुई बल्ले बल्ले, योगी सरकार ने DA बढ़ाने की, कि तैयारी !

0

DA Hike in UP: केंद्र सरकार के बाद अब उत्तर प्रदेश की सरकार भी अपने कर्मचारियों को बोनस देने की तैयारी कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार सरकार महंगाई भत्ता यानी कि DA बढ़ाने वाली है।

त्योहारों पर मिलेगी कर्मचारियों को खुशखबरी

बता दें कि उत्तर प्रदेश के सभी कर्मचारियों को यह खुशखबरी धनतेरस दिवाली से पहले मिलने वाली है। वित्त विभाग ने बोनस की फाइल तैयार कर अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भेज दिया है। इसके साथ ही महंगाई भत्ता, महंगाई राहत वृद्धि की फाइल भी मुख्यमंत्री के पास भेज दी गई है।

मिली जानकारी के अनुसार योगी सरकार धनतेरस और दीपावली से पहले अराजपत्रित राज्य के कर्मचारियों को बोनस देगी। नवंबर का वेतन जोकि दिसंबर में मिलेगा। साथ ही महंगाई भत्ते का नगद भुगतान राज्यकर्मियों को मिलने लगेगा।

इतने फीसदी बढ़ाया गया DA

चार फीसदी से बढ़ी दर से महंगाई भत्ता की घोषणा होने पर राज्यकर्मचारियों को DA करीब 42 फ़ीसदी से बढ़कर अब 40 फ़ीसदी हो जाएगा। बता दें कि बढ़ी दर से महंगाई भत्ते का लाभ कर्मचारियों को जुलाई से मिलना शुरू हो जाएगा।

मिली जानकारी के अनुसार धनतेरस से पहले ही बोनस की धनराशि राज्यकर्मचारियों के खाते में डाल दी जाएगी। जिससे कि वह अपने त्यौहार को अच्छी तरह से मना सकें।

बता दें कि राज्य कर्मचारियों की संयुक्त परिषद के अध्यक्ष ने दिवाली से पहले बोनस दिए जाने की तैयारी के तहत पत्रावली मुख्यमंत्री के पास भेजे जाने की खुशी का इजहार किया है उन्होंने कहा है कि परिषद ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री से बोनस दिए जाने की मांग की थी। मुख्यमंत्री बोनस दिए जाने का वादा पूरा करने जा रहे हैं।

आगे उन्होंने कहा कि अब तक बोनस की अधिकतम सीमा 7000 रुपये बेसिक पे मानते हुए गणना की जाती है। यह धनराशि बहुत कम है। बोनस का 75 फीसदी धनराशि कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा किए जाने की व्यवस्था को समाप्त करते हुए इसे अधिकतम 50 फीसदी किए जाने की मांग की है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version