Delhi-NCR News: वर्तमान समय की बात करें तो राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (IGIA) तक पहुंचने के लिए नोएडा के साथ गाजियाबाद व पश्चिमी यूपी के अन्य हिस्सों से आने वाले यात्रियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। इनमें से ज्यादातर यात्रियों को कैब या निजी वाहनों से घंटों का सफर कर एयरपोर्ट तक पहुंचना पड़ता है। इसका प्रमुख कारण कनेक्टिविटी का कम होना बताया जाता है। हालाकि यूपी सरकार अब कनेक्टिविटी पर भरपूर जोर दे रही है और खबर है कि नोएडा के निर्माणाधीन अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट को आईजीआई एयरपोर्ट से जोड़ने की तैयारी चल रही है। इसके लिए एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) के रैपिड रेल कनेक्टिविटी परियोजना को शासन स्तर से मंजूरी भी मिलने की खबर है। दावा किया जा रहा है कि इस परियोजना के निर्माण के बाद रैपिड रेल के जरिए आईजीआई एयरपोर्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक 80 मिनट में तो वहीं गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक 50 मिनट में ही सफर को पूरा किया जा सकेगा।
कनेक्टिविटी को लेकर ये है NCRTC की खास तैयारी
एनसीआरटीसी (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम) रैपिड रेल के जरिए राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों को जोड़ने की कवायद कर रही है। दावा किया जा रहा है कि रैपिड रेल के संचालन शुरू होने से यात्रियों की समय के साथ उनके पैसों की बचत भी होगी और सफर सुविधाजनक हो सकेगा। इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की आईजीआई एयरपोर्ट दिल्ली से रैपिड रेल कनेक्टिविटी रूट को स्वीकृति दी गई है। खबर है कि एनसीआरटीसी इस रूट को लेकर 3 महीने के अंदर विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करेगा। इस रूट की लंबाई लगभग 72.2 किमी होने का अनुमान है जिसमें 25 स्टेशन का निर्माण किया जा सकता है। वहीं रैपिड रेल की इस रूट को मेट्रो के ब्लू लाइन व एक्वा लाइन से भी जोड़ा जाएगा जिससे कनेक्टिविटी को और बढ़ावा मिल सके। इस परियोजना में आने वाले खर्च को प्रदेश सरकार, केन्द्र सरकार व प्राधिकरण मिलकर वहन करेंगे।
बेहतर हो सकेगी कनेक्टिविटी
रैपिड रेल के संचालन के साथ ही कनेक्टिविटी के बेहतर होने का दावा किया जा रहा है। खबर है कि नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन (एनसीआरटीसी) दो चरणों में नोएडा एयरपोर्ट को आईजीआई से जोड़ने के लिए रूट का निर्माण करने की योजना बना रही है। इस दौरान मेरठ, मोदीनगर, गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक का सफर बेहद आसान हो सकेगा। वहीं एनसीआरटीसी के नए रूट प्लानिंग के जरिए आईजीआई तक का सफर भी आसान होगा। इसके साथ ही रैपिड रेल की इस परियोजना को मेट्रो रूट से जोड़ने से दिल्ली के सराय काले खां रेलवे स्टेशन से 70 मिनट में और मेरठ से 85 मिनट में यात्री नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंच सकेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।