Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Diwali 2024: दोपोत्सव पर जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, बने दो Guinness...

Diwali 2024: दोपोत्सव पर जगमग हुई राम नगरी अयोध्या, बने दो Guinness Records; यहां जानें सभी खास प्वाइंट्स

Diwali 2024: दीवाली की पूर्व संध्या Ayodhya में हुए दीपोत्सव के दौरान दो Guinness Records बने हैं। इन रिकॉर्डस को लेकर अब चर्चा जोरों पर है।

0
फाइल फोटो- अयोध्या दीपोत्सव

Diwali 2024: देश-दुनिया के विभिन्न हिस्सों में आज दीवाली (Diwali) की धूम है। दीवाली को खास बनाने के लिए लोग दुकानों से अपनी-अपनी क्षमतानुसार खरीदारी कर रहे हैं। कोई रंग-बिरंगी लाइट्स की ओर से आकर्षित है तो कोई मिष्ठान की दुकान पर नजर आ रहा है। लोगों के ज़हन में अयोध्या के दीपोत्सव (Ayodhya Deepotsav) को लेकर भी कई सवाल हैं।

सोशल मीडिया पर अयोध्या दीपोत्सव के दौरान बने दो गिनीज रिकॉर्ड्स को लेकर चर्चा हो रही है। पूछा जा रहा है कि दीवाली (Diwali 2024) पर अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान एक साथ कौन से दो गिनीज रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) बने हैं? ये दीवाली अयोध्या (Ram Mandir) के लिए खास क्यों हैं? ऐसे में आइए हम आपको बारी-बारी से सभी सवालों के बारे में बताने की कोशिश करते हैं।

Diwali 2024- Ayodhya में दीपोत्सव के दौरान बने दो Guinness Record

सरयू नदी के तट पर बसी अयोध्या नगरी के लिए इस वर्ष की दीवाली (Diwali 2024) बेहद खास है। दरअसल राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद ये पहली दीवाली है। ऐसे में यूपी सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से अबकी बार भव्य दीपोत्सव (Deepotsav) का आयोजन किया गया। अयोध्या में आयोजित दीपोत्सव में दो खास गिनीज रिकॉर्ड्स (Guinness World Records) बने।

पर्यटन विभाग (Tourism Department) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अयोध्या (Ayodhya) में बीते शाम 25 लाख 12 हजार 585 दीप जलाए गए। दीपों की ये संख्या अब तक हुए 7 दीपोत्सव में सबसे ज्यादा है। वहीं सरयू नदी तट पर हुई आरती में 1121 लोगों ने एक साथ सहभागिता दर्ज कराई। ये दोनों ही कार्यक्रम गिनीज बुक में दर्ज हो गए हैं क्योंकि ये विश्व रिकॉर्ड है।

Diwali 2024- CM Yogi Adityanath ने दी दीवाली पर्व की बधाई

दीवाली के इस खास अवसर पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) की खास प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने समस्त यूपीवासियों व देशवासियों के नाम शुभकामना संदेश जारी है। सीएम योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल से जारी की गई पोस्ट में लिखा गया है कि “अधर्म पर धर्म, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय के महापर्व दीपावली की प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं!कृपानिधान प्रभु श्री राम व माता जानकी सभी पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें, यही कामना है। जय सियाराम!”

PM Narendra Modi ने जारी किया शुभकामना संदेश

देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी दीवाली के खास अवसर पर शुभकामना संदेश जारी किया है। पीए मोदी के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “देशवासियों को दीपावली (Diwali) की अनेकानेक शुभकामनाएं। रोशनी के इस दिव्य उत्सव पर मैं हर किसी के स्वस्थ, सुखमय और सौभाग्यपूर्ण जीवन की कामना करता हूं। मां लक्ष्मी और भगवान श्री गणेश की कृपा से सबका कल्याण हो।”

Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav का खास संदेश

दीवाली के इस खास अवसर पर लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी शुभकामना संदेश जारी किया है। राहुल गांधी का कहना है कि “समस्त देशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं। आशा करता हूं इस पर्व की ज्योति आप सभी के जीवन के अंधेरों को मिटाकर खुशियों और समृद्धि से रौशन करे।”

यूपी के पूर्व सीएम और सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी सभी प्रदेशवासियों के नाम बधाई संदेश जारी किया है। अखिलेश यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “छोटी दिवाली के बाद ही बड़ी दिवाली आती है, ये जीवन की सीख भी है जो धैर्य सिखलाती है। लघु दीप पर्व की शुभकामनाएँ!”

Exit mobile version