Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida Fire: नोएडा में आग का तांडव, सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड...

Noida Fire: नोएडा में आग का तांडव, सेक्टर 32 के डंपिंग ग्राउंड में लगी भीषण आग

Date:

Related stories

‘हारेंगे तो टालेंगे!’ UP Bypolls की तारीख में बदलाव क्या BJP की चाल? जानें Akhilesh Yadav ने क्यों साधा निशाना?

UP Bypolls 2024: चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) की तारीख में बदलाव किया है। इसके तहत अब 13 नवंबर के बजाय 20 नंवबर को मतदान होगा। उपचुनाव की तारीख में बदलाव के बाद सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Viral Video: अय्याशी! घर से गायब हुई महिला के साथ ‘दरोगा जी’ की अश्लील हरकत, बैड टच मामले में पुलिस का बड़ा बयान

Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूपी का 'कानपुर शहर' (Kanpur) सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर शहर से जुड़ा 'बैड टच' का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा की अय्याशी सामने आई है।

Noida Fire: नोएडा में एक बार फिर आग का तांडव देखने को मिला है। यहां के थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 32A में स्थित प्राधिकरण के डंपिंग ग्राउंड में गुरुवार देर शाम अचानक भीषण आग लग गई। इसके साथ ही आसपास की सोसाइटी में अफरा-तफरी मच गई। आसमान काले धुआं से भर गया। हर तरफ धुआं ही धुआं नजर आ रहा था। स्थानीय लोगों को जैसे ही इस बात का पता चला तो उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना फायर बिग्रेड को दी।

ये भी पढ़ें: Guddu Muslim: गुड्डू मुस्लिम की जान का रखवाला है ये ताबीज! इसलिए अब तक बची हुई है जान

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की टीम भी मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया। करीब आधा दर्जन गाड़ियां ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आगजनी की इस घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। बता दें कि कूडे़ के ढेर और झाड़ियों में आग लगने के कारण आसपास के इलाके में काफी धुआं फैल गया था। वहीं, आग को बुझाने में फायर विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

शरारती तत्वों की हो सकती है हरकत

इस मौके पर नोएडा के थाना सेक्टर 24 की पुलिस भी मौजूद रही। गनीमत यह रही की समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, नहीं तो कोई बड़ा हादसा भी हो सकता था। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक डंपिंग ग्राउंड में पड़े कूड़े के ढेर में आग लग गई थी। जिसको स्थानीय पुलिस व फायर बिग्रेड की मदद से बुझा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुआ है। उन्होंने बताया कि आग किन कारणों से लगी है, इसकी जांच की जा रही है। फिलहाल ऐसा प्रतीत हो रहा है कि कुछ शरारती तत्वों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है।

ये भी पढे़ं: Greater Noida Murder: ग्रेटर नोएडा में डबल मर्डर से हड़कंप, युवक ने पहले छात्रा को मारी गोली, फिर खुद किया सुसाइड

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories