Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के अंकुर विहार में बड़ा हादसा, अपार्टमेंट की पार्किंग...

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के अंकुर विहार में बड़ा हादसा, अपार्टमेंट की पार्किंग में लगी आग, 11 वाहन जलकर खाक

0
Ghaziabad Fire
Ghaziabad Fire

Ghaziabad Fire: गाजियाबाद के अंकुर विहार में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा पेश आया। यहां के एक चार मंजिला अपार्टमेंट की पार्किंग में अचानक आग लग गई। रात का समय होने के कारण लोगों को जल्दी इस बात का पता नहीं चला। लेकिन, धुएं की दुर्गंध और लपटों ने लोगों का ध्यान इस ओर खींचा। जिसके बाद लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और आब बुझाने का प्रयास किया। लेकिन, आग की लपटें तेज होने के कारण लोग ऐसा नहीं कर पाए। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की मौके पर बुलाया गया। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद कही आग पर काबू पाया जा सकता।

ये भी पढ़ें: Cyclone Biparjoy: गुजरात के बाद राजस्थान में उत्पात मचा रहा ‘बिपरजॉय’, कई जिलों में हो रही भारी बारिश, तीन दिन तक अलर्ट

2 कार समेत 11 वाहन जलकर खाक

जानकारी के मुताबिक, शिवा अपार्टमेंट की पार्किंग में देर रात को ये आग भड़की थी। आग की लपटें देख लोग भी हैरान रह गए और इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग की दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक काफी नुकसान हो चुका था। क्योंकि आग पार्किंग में इसलिए वाहनों को काफी नुकसान पहुंचा है। आगजनी की इस घटना में 2 कार समेत 11 वाहन जलकर खाक हो गए हैं। हादसे में किसी भी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है।

कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू

दमकल विभाग के अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि देर रात करीब 12:40 बजे शिवा अपार्टमेंट, प्लॉट नं MM-78, MM रोड, DLF, अंकुर विहार, खजूरी पुश्ता रोड, लोनी में आग लगने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची टीम ने 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। 11 वाहन पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें: Uniform Civil Code पर मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तीखी प्रतिक्रिया, UCC को बताया ‘अनावश्यक, अव्यहारिक और खतरनाक ‘

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version