UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर खूनी खेल देखने को मिला है। यहां फिर दिनदहाड़े गोलियां चली हैं। मामला यूपी के मुरादाबाद का है, जहां एक BJP नेता की हत्या कर दी गई। दरअसल, उत्तर प्रदेश के संभल के एक भाजपा नेता अनुज चौधरी की गुरुवार (11 अगस्त) शाम मुरादाबाद में उनके आवास के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई। अनुज चौधरी सैर पर निकले थे, तभी कुछ हथियारबंद बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया।
घटना का CCTV वीडियो आया सामने
इस घटना का एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। फुटेज में 34 वर्षीय अनुज चौधरी एक अन्य व्यक्ति के साथ अपने अपार्टमेंट के बाहर टहलते हुए दिखाई दे रहे हैं। तभी बाइक पर सवार होकर आए तीन लोगों ने अचानक अनुज पर फायरिंग कर दी। जिससे वह जमीन पर गिर पड़े।
वीडियो में दिख रहा है की जमीन पर गिरने के बाद भी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं। घटना के बाद बाइक पर आए तीनों लोग वहां से फरार हो गए। इसके बाद अनुज चौधरी को तुरंत मुरादाबाद के ब्राइटस्टार अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई।
राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर लगा हत्या का आरोप
बता दें कि स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहने वाले अनुज चौधरी ने संभल के असमोली ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख का चुनाव भी लड़ा था, लेकिन वह उसमें जीत नहीं पाए थे। चौधरी के परिवार ने हत्या के लिए राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को जिम्मेदार ठहराया है।
पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ दर्ज की FIR
पुलिस के मुताबिक, परिवार ने हत्या में शामिल दो लोगों के नाम भी बताए हैं- अमित चौधरी और अनिकेत। पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस के मुताबिक, ये मामला आपसी दुश्मनी का है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करने का दावा किया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।