Ghaziabad News:कौशांबी थाने की पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया. दरअसल उन चारों पर आरोप है कि , आरोपी स्विगी से खाना ऑडर करते थे. यह एक बार में पांच हजार का ऑडर करने के बाद स्विगी एप पर ऑडर नही मिलने की शिकायत करते थे.शिकायत करने के बाद उन्हें उनके पैसे वापस मिल जाते थे. उसके बाद इस खाने का पैसा स्विगी कंपनी डिलीवरी बॉय की सैलरी से काट लेती थी. इसके अलावा स्विगी डिलीवरी बॉय पर फाइन भी लगाती थी.कुछ मामलों में कई डिलीवरी बॉय की नौकरी भी चली जाती थी.
डिलीवरी बॉय की मद्द से आरोपी तक पहुंची पुलिस
दीपक नाम के डिलीवरी बॉय ने पुलिस की मद्द से चारों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दरअसल दीपक ने जब देखा कि ओर भी डिलीवरी बॉय के साथ इस तरह की घटना हो रही है, तो दीपक ने बाकी डिलीवरी बॉय के साथ मिलकर उस गिरोह का पर्दाफाश किया और पुलिस ने चोरों आरोपीयों को पकड़ लिया. आपको बता दें कि आरोपियों को पास एक खाने से भरी सेडान कार भी मिली है.
पहले भी आये है ऐसे मामले
स्विगी कंपनी में पहले भी ऐसे मामलें सामने आ चुके है. पहले भी कई बार डिलीवरी बॉय से मारपीट , खाना लेकर पैसे ना देने की भी खबर आई है , कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. हालांकि इस बार इस गिरोह को पुलिस ने पकड़ कर जेल मे ड़ाल दिया है. दिल्ली एनसीआर में बदमाश इस प्रकार की ठगी को अंजाम देते है. माना जा रहा है कि ऐसे कई गिरोह हो सकते हैं , जो इस प्रकार की घटना को अंजाम देते है.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।