Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए गाजियाबाद प्रशासन का ये...

Ghaziabad News: वायु प्रदूषण से निपटने के लिए गाजियाबाद प्रशासन का ये है नया प्लान, योजना पर खर्च होंगे 173 करोड़ रुपये

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश का गाजियाबाद शहर लगातार अति प्रदूषण वाले क्षेत्रों में बना हुआ है। बढ़ते प्रदूषण को रोकने के लिए प्रशासन भी लगातार प्रयास कर रहा है। इसके लिए प्रशसान ने कई योजनाएं तैयार की हैं, जिन पर लगातार काम हो रहा है। वायु गुणवत्ता और वेस्ट मैनेजमेंट से निपटने के लिए गाजियाबाद प्रशासन अब तक 173 करोड़ रुपये खर्च कर चुका है।

अधिकारियों के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष के लिए गाजियाबाद नगर निगम ने शहर के अंदर विभिन्न नागरिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, वायु गुणवत्ता सुधार कार्यक्रमों और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन (Waste Management) गतिविधियों के लिए लगभग 173 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।

सड़कों की मरम्मत पर प्रशासन का जोर

नगर निगम आयुक्त नितिन गौड़ के अनुसार, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग को प्रदूषण फैलाने में योगदान करने वाली खराब सड़कों की तुरंत मरम्मत करने की आवश्यकता है, जिससे यह और भी महत्वपूर्ण हो जाता है कि वायु गुणवत्ता सुधार में आवश्यक सड़क मरम्मत शामिल हो। इसके अतिरिक्त, वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए कुछ कार्यक्रम मियावाकी दृष्टिकोण का उपयोग करेंगे, जो प्रकृति पर जोर देता है।

CAQM के निर्देशों के तहत हो रहा काम

उन्होंने कहा, “वायु गुणवत्ता में सुधार में महत्वपूर्ण सड़क मरम्मत शामिल है, विशेष रूप से वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश को ध्यान में रखते हुए, खराब सड़कों को तुरंत सुधारने पर काम हो रहा है। इसके अतिरिक्त, कुछ वायु गुणवत्ता पहल भी अपनाई जा रही हैं, ताकि बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके।”

स्वच्छ-भारत-मिशन निभा रहा अहम भूमिका

उन्होंने कहा कि स्वच्छ-भारत-मिशन दैनिक ठोस कचरे के घर-घर संग्रह को बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। आने वाले समय में लगभग 350 CNG आधारित नए वाहन पेश किए जाएंगे, जिसमें एसबीएम पूंजीगत व्यय और रखरखाव के लिए प्रावधान शामिल करेगा। खरीद प्रक्रिया समाप्त होने के दो महीने के भीतर वाहनों के आने की उम्मीद है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM  और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Brijesh Chauhan
Brijesh Chauhanhttps://www.dnpindiahindi.in
बृजेश बीते 4 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं। इन्होंने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में M.A की पढ़ाई की है। यह कई बड़े संस्थान में बतौर कांटेक्ट एडिटर के तौर पर काम कर चुके हैं। फिलहाल बृजेश DNP India में बतौर कांटेक्ट एडिटर पॉलिटिकल और स्पोर्ट्स डेस्क पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

Latest stories