Ghaziabad News: अगर आप भी गाजियाबाद में अपने सपनों का आशियाना तलाश रहे हैं या कम कीमत पर कोई मकान और दुकान खरीदना चाहते हैं तो आपके के लिए एक अच्छा मौका है। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण जल्द ही कई प्रॉपर्टियों की सेल करने वाला है।
दरअसल, GDA ने विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़ी संपत्तियों को निलाम करने का फैसला लिया है। जिनकी निलाम बोली लगवाकर की जाएगी। गाजियाबाद प्राधिकरण 25 अगस्त 2023 को ये सेल आयोजित करने जा रहा है, जिसके तहत व्यावसायिक-औद्योगिक भूखंड सहित दो हजार वर्ग मीटर से बड़ी और छोटी सभी आवासीय संपत्तियों की निलामी की जाएगी।
250 से अधिक संपत्तियों को होगी नीलामी
जानकारी के मुताबिक, GDA (Ghaziabad Development Authority) की विभिन्न योजनाओं में कुल 250 से अधिक व्यावसायिक-औद्योगिक भूखंड और आवासीय संपत्तियां खाली पड़ी हैं। खरिदार न मिलने के चलते अब गाजियाबाद प्राधिकरण ने इन संपत्तियों की निलामी करने का निर्णय लिया है।
25 अगस्त को यहां होगी नीलामी प्रक्रिया
25 अगस्त को प्राधिकरण के कार्यालय में निलामी प्रक्रिया की जाएगी। अगर आप भी GDA की इन संपत्तियां में इच्छुक हैं तो यहां आकर बोली लगा सकते हैं। निलामी से GDA को 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की आय होने का अनुमान है।
इन योजनाओं में खाली पड़ी हैं संपत्तियां
हिंदुस्तान में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंद्रप्रस्थ योजना, मधुबन बापूधाम योजना, कोयल एंक्लेव योजना, नंदग्राम, प्रताप विहार योजना, इंदिरापुरम योजना, वैशाली योजना, स्वर्णजयंतीपुरम योजना, गोविंदपुरम, कौशांबी योजना, तुलसी निकेतन और कर्पूरीपुरम योजना की कई संपत्तियों को निलाम किया जाएगा।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।