Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad-Kanpur Expressway: 3 घंटे में पूरा कर सकते हैं गाजियाबाद से कानपुर...

Ghaziabad-Kanpur Expressway: 3 घंटे में पूरा कर सकते हैं गाजियाबाद से कानपुर का सफर, इन जिलों को भी मिलेगा फायदा

Date:

Related stories

Punjab Police: मान सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति! KZF के आतंकियों पर चला पुलिस का डंडा; ग्रेनेड अटैक मामले में बड़ी कार्रवाई

Punjab Police: अपराध और अपराधियों को जड़ से समाप्त करने के लिए प्रयासरत पंजाब पुलिस को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है। पंजाब पुलिस ने आज यूपी पुलिस के साथ एक संयुक्त ऑपरेशन में खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (KZF) के तीन आतंकियों को गिरफ्त में लिया है।

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम! आखिर क्यों किसानों के नेता कहे जाते हैं Chaudhary Charan Singh?

Kisan Diwas 2024: जमींदारी उन्मूलन, चकबंदी अधिनियम पारित कराना, कृषि उपज को आयकर दायरे से बाहर रखना। ये सभी निर्णय पूर्व पीएम चौधरी चरण सिंह ने लिए थे। इसके अतिरिक्त भी चौधरी चरण सिंह ने किसानों के लिए कई मिसाल कायम किए जिसके कारण उन्हें किसानों का नेता कहा जाता है।

Ghaziabad-Kanpur Expressway: सरकार ने गाजियाबाद से कानपुर जाने वाले आम लोगों को बड़ी राहत दी है। राज्य सरकार के नए कॉरिडोर गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे को जल्द मंजूरी मिल सकती है। गौर हो कि देश के प्रमुख शहरों को दिल्ली से जोड़ने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे को लेकर तैयारियां चल रही हैं।

2023 में शुरू हो सकता है निर्माण कार्य

सूत्रों की मानें तो इस एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य 2023 में शुरू हो जाएगा। साथ ही इसके 2025 तक बनकर तैयार हो जाने की भी संभावना है। सड़क एवं परिवहन मंत्रालय ने गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे के लिए DPR (Detail Project Report) मांगा है। जानकारी के अनुसार मई महीने तक डीपीआर जमा कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: Right to Health Bill: राजस्थान में चिकित्सकों का हड़ताल समाप्त, इन 8 मांगों पर बनी सहमति

380 किलोमीटर लंबा होगा एक्सप्रेसवे

बता दें, एक्सप्रेसवे के बन जाने से इन दो बड़े शहरों के बीच ट्रेवल का समय घटकर आधा हो जाएगा। वर्तमान समय में अगर यमुना एक्सप्रेसवे से गाजियाबाद से कानपुर जाते हैं तो 6 घंटे का समय लगता है। लेकिन कानपुर-गाजियाबाद एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद यह समय 3 घंटे का हो जाएगा। यह एक्सप्रेसवे कुल 380 किलोमीटर लंबा होगा।

इन जिलों को जोड़ेगा एक्सप्रेसवे

जानकारी के अनुसार यह ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे गाजियाबाद-हापुड़ से शुरू होगा। यह बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, फर्रूखाबाद, कन्नौज और उन्नाव से होते हुए कानपुर तक जाएगा। शुरुआती निर्माण कार्य में इसमें 4 लेन बनाए जाएंगे, लेकिन इसका निर्माण छह लेन के हिसाब से किया जाएगा। वहीं, एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद जनपद को इससे काफी लाभ मिलेगा। इसके औद्योगिक क्षेत्रों को भी काफी लाभ होगा।

दिल्ली को भी मिलेगा फायदा

एक्सप्रेसवे के बनने से दिल्ली के लोगों को भी इसका फायदा मिलेगा। कहा जा रहा है कि जल्द ही भूमि अधिग्रहण शुरू किया जाएगा। इसके बाद साल 2023 में ही इसे निर्माण कार्य शुरू होने की उम्मीद है। साथ ही यह भी उम्मीद जताई जा रही है कि साल 2025 तक गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।

Latest stories