Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा गाजियाबाद का Kaushambi Bus Stand, मिलेंगी...

एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित होगा गाजियाबाद का Kaushambi Bus Stand, मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

0
Kaushambi Bus Depot
Kaushambi Bus Depot

Kaushambi Bus Stand: गाजियाबाद के कौशांबी बस अड्डे (Kaushambi Bus Stand) को जल्द ही नया रूप मिलने वाला है। अब इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा। जहां लोगों को कई आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। बताया जा रहा है की बस अड्डे के निर्माण को लेकर परिवहन निगम ने कंपनी के साथ लेटर ऑफ इंटरेस्ट भी साइन कर लिया है। नवंबर से इसका कार्य शुरू होने की उम्मीद है। ये पूरा प्रोजेक्ट पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाया जाएगा।

अक्टूबर तक शिफ्ट होगा पुराना बस अड्डा

बता दें कि कौशांबी बस अड्डा गाजियाबाद का एक मुख्य बस अड्डा है। इस बस अड्डे से थोड़ी ही दूर आनंद विहार बस अड्डा और रेलवे स्टेशन भी है। जिस वजह से उत्तर प्रदेश के हजारों यात्री यहां से बस पकड़ते हैं। यहां से यूपी के हर जिले के लिए आपको बस मिल जाएगा। इसी को ध्यान में रखते हुए यहां एक नया बस अड्डा बनाया जा रहा है। जिसका टेंडर ओमेक्स लिमिटेड कंपनी को दिया गया है। जानकारी के मुताबिक, कंपनी अक्टूबर तक पुराने बस अड्डे को शिफ्ट कर देगी। जिसके बाद नवंबर में नए बस अड्डे का काम शुरू होगा।

यूपीसीडा की जमीन पर शिफ्ट होगा बस अड्डा

क्षेत्रीय प्रबंधक, परिवहन निगम के. एन चौधरी ने बताया कि बस अड्डा के निर्माण को लेकर सभी तैयारियां पूरी की जा रही हैं। सबसे पहले पुराने बस अड्डे को यूपीसीडा की जमीन पर शिफ्ट किया जाएगा। इस पर यूपीसीडा से बात चल रही है। उन्होंने बताया कि जमीन पर स्टे होने की वजह से मामला कोर्ट में लंबित है। हम कोर्ट से लोकहित में जमीन का उपयोग करने की अपील करेंगे। हमें उम्मीद है की कोर्ट इसकी मंजूरी दे देगा।

बस अड्डे पर मिलेंगी ये आधुनिक सुविधाएं

बता दें कि नए बस अड्डे के निर्माण पर 266 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। इसे एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित किया जाएगा, जहां लोगों को कई सारी आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी। एयरपोर्ट की तरह यहां पर भी कैफेटेरिया, ATM, कैंटीन, पार्किंग, वेटिंग रूम एवं दुकानें होंगी। यहां पर यात्रियों को सुविधा के लिए आरामदायक कुर्सियां भी लगाई जाएंगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version