Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: दिवाली पर आसानी से जा सकेंगे घर, इन शहरों के...

Ghaziabad News: दिवाली पर आसानी से जा सकेंगे घर, इन शहरों के लिए चलेंगी 200 बसें

Ghaziabad News: त्योहारों को देखते हुए गाजियाबाद से 200 अतिरिक्त बसों के संचालन को मंजूरी मिली है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

0
Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने त्योहारों को देखते हुए बड़ा ऐलान किया है। ताजा जानकारी के अनुसार परिवहन निगम की ओर से गाजियाबाद से 200 अतिरिक्त बसों के संचालन को मंजूरी मिली है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है कि ताकि विभिन्न शहरों से आकर गाजियाबाद में रह रहे लोग आसानी से अपने घरों को जाकर त्योहार मना सकें। खबर है कि त्योहारों पर चलने वाली अतिरिक्त बसों में सीट बुकिंग की प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई है। बता दें कि गाजियाबाद की अलग-अलग बस डिपो से चलने वाली बसों को सिकंदराबाद, हापुड़, कौशांबी, खुर्जा, लोनी, बुलंदशहर और साहिबाबाद भेजा जाएगा।

त्योहारों पर अतिरिक्त बसों का संचालन

उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की ओर से गाजियाबाद के अलग-अलग डिपो से 200 अतिरिक्त बसों के संचालन का फैसला लिया गया है। दावा किया जा रहा है कि इन बसों के संचालन से लोग आसानी से अपने घरों को जा सकेंगे और त्योहार मना सकेंगे। लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे इन बसों का संचालन किया जाएगा।

परिवहन निगम की ओर से ये भी कहा गया है कि यात्रियों को किसी तरह की दिक्कत ना हो इसके लिए 24 घंटे मैकेनिक की तैनाती भी की गई है। अगर कोई बस अचानक से खराब हो जाती है तो उसे तुरंत ठीक कराकर उसका संचालन जारी रखा जाएगा।

75 फीसदी सीटें भरना अनिवार्य

परिवहन विभाग की ओर से स्पष्ट किया गया है कि बस चलाने से पूर्व इस बात का खयाल रखना होगा कि बस की 75 फीसदी सीट भरी हो। अगर यात्रियों की संख्या कम पाई जाती है तो चालक और परिचालक से स्पष्टीकरण माना जाएगा। इसके अलावा ये भी जानकारी सामने आई है कि बसों में यात्रियों की संख्या जांच करने के लिए अधिकारियों की तैनाती भी की जाएगी।

परिवहन विभाग ने इसके साथ ही बसों के चालक व परिचालकों के काउंसलिंग कराने का निर्णय भी लिया है। इसके तहत कर्मचारियों को यात्रियों के सफर को और बेहतर बनाने की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। बता दें कि परिवहन विभाग इस त्योहारी सत्र में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिए तत्पर नजर आ रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version