Thursday, December 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: 4 साल की मासूम को लील गया आवारा कुत्तों का...

Ghaziabad News: 4 साल की मासूम को लील गया आवारा कुत्तों का आतंक, काट काटकर बनाया दर्दनाक शिकार

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: गाजियाबाद में कुत्तों का आतंक आए दिन सामने आता है। यहां गली के कुत्तों से लेकर पालतू कुत्ते तक लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं और ऐसे में कुत्ते को लेकर कोई भी नियम कानून नहीं दिखाई दे रहा है। एक बार फिर कुत्ते के तांडव के आगे 4 साल की मासूम बच्ची ने अपनी जिंदगी गंवा दी। कुत्तों की झुंड ने उसके साथ कुछ ऐसा किया जिसे जानकर आपकी शायद रूह कांप उठे। ऐसे में कुत्ते का तांडव आग की तरह वायरल हो रही है जिसकी वजह से एक मासूम बच्ची इस दुनिया को छोड़ गई। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।

कुत्तो की झुंड ने किया आक्रमण

रिपोर्ट्स की माने तो मुरादनगर थाना क्षेत्र के भीखनपुर में जरीफ अपनी पत्नी रुखसाना अपने दो बच्चों के साथ रहता था और भट्ठे पर काम करता था। कहा जा रहा है कि भट्ठे के पास मासूम बच्ची फरहीन खेल रही थी और उसे पता नहीं था कि अचानक कुत्ता उस पर हमला कर देंगे। कुछ कुत्ते ने उस बच्ची को अपना निशाना बना लिया और उसे काट लिया। इतने ही में करीब 10 से 12 कुत्तों ने वहां पहुंचकर उसे बच्चे को काट काट कर खून से लतपथ कर दिया।

बच्ची को किया गया रेफर

कहा जा रहा है कि जब बच्ची के रोने की आवाज सुनकर उसकी मां वहां पहुंची तो बेटी की हालत देखकर सहम गई। फिर उसे आनन फानन में पिता और मां पास के ही अस्पताल में ले गए। संजय नगर स्थित संयुक्त चिकित्सालय में मासूम को एंटी रेबीज वैक्सीन दिया गया लेकिन उसकी हालत बाद से बदतर होने लगी थी। इसके बाद उसे ज़ी टीवी अस्पताल में रेफर किया गया।

बेरहमी से कुत्ते ने काटा

कुत्ते ने उस मासूम को कुछ इस कदर काटा था कि वह मौत के आगे खुद की जिंदगी हार गई और डॉक्टर उसे नहीं बचा सके। डॉक्टर ने उसे ऑक्सीजन भी दिया लेकिन कुत्ते ने जिस बेरहमी से काटा था कि उसकी जान नहीं बचाई गई। यह खबर वाकई हर किसी को हैरान करने के लिए काफी है क्योंकि कभी-कभी इन कुत्तों की वजह से लोगों की जान आफत में पड़ रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories