Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: RapidX हाईस्पीड ट्रेन में AI ले सकता है सुरक्षा व्यवस्था...

Ghaziabad News: RapidX हाईस्पीड ट्रेन में AI ले सकता है सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी, खतरा महसूस होते ही ऐसे करेगा अलर्ट

Date:

Related stories

Uttarakhand News: AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का रोड मैप तैयार, जानें मिशन को लेकर धामी सरकार की खास प्लानिंग

Uttarakhand News: उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रही बीजेपी सरकार ने राज्य में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) को बढ़ावा देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में आज सीएम कैंप कार्यालय स्थित मुख्य सेवक सदन में AI पर आधारित एक सेमिनार का आयोजन किया गया है।

Uttarakhand News: पहाड़ों में रेल सेवा का विस्तार कर नए रूट का जाल बिछाएगी धामी सरकार! जानें कैसे लोगों को होगा फायदा?

Uttarakhand News: उत्तराखंड को अमूमन पहाड़ों की भूमि भी कहते हैं क्योंकि यहां के ज्यादातर शहर या कस्बे पहाड़ी इलाकों में ही बसते हैं। पहाड़ों की वजह से ही उत्तराखंड (Uttarakhand News) में रेल नेटवर्क की कमी पाई जाती है जिससे शहरों को एक-दूसरे से जोड़ने में दिक्कत होती है।

Ghaziabad News: आए दिन AI (Artificial Intelligence) को लेकर खूब खबरे बनती हैं। कभी किसी टेक्नोलॉजी के AI से लैस होने की खबर सामने आती है तो कभी विभिन्न एजेंसियों के AI प्लेटफॉर्म पर काम करने की बात भी सामने आ जाती है। अब इसको लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसमें AI को सुरक्षा व्यवस्था मिलने की बात कही जा ही है। खबर है कि हाईस्पीड ट्रेन रैपिड एक्स में अब सामान व यात्रियों की जांच आधुनिक तरीके से होगी जिसमें AI अपना रोल निभाएगा।

खतरा महसूस होते ही अलर्ट करेगा AI

AI के जरिए सुरक्षा व्यवस्था के आने के साथ ही अब तकनीक आधुनिकता से लैस हो जाएगी। इससे सामान और यात्रियों की जांच में मदद मिलेगी और किसी भी प्रकार के खतरा के महसूस होने का साथ ही सुरक्षा कर्मियों को अलर्ट कर दिया जाएगा। फिर सुरक्षाकर्मी उस संदिग्ध सामान की जांच करेंगे तब जाकर सामान मशीन से बाहर निकल सकेगा।

जल्द शुरु हो सकती है दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ हाईस्पीड ट्रेन रैपिड एक्स ट्रेन

हाईस्पीड ट्रेन रैपिड एक्स के प्राथमिक चरण की शुरुआत बहुत जल्द देखने को मिल सकती है। इस योजना का लक्ष्य दिल्ली को यूपी के पश्चिमी हिस्सों से जोड़ना है। इसके लिए 82 किमी लंबे दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड एक्स कॉरिडोर पर काम तेजी से चल रहा है। खबर है कि इसका 17 किमी का प्राथमिक खंड साहिबाबाद से दुहाई डिपो स्टेशन तक जल्द ही यात्री सेवाओं के लिए शुरू किया जा सकता है। इसके लिए इस खंड के सभी पांच स्टेशन साहिबाबाद, गाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई और दुहाई डिपो बनकर तैयार हैं। इस हाईस्पीड ट्रेन रैपिड एक्स क तहत यात्रियों के लिए आधुनिक तकनीकों से लैस सुरक्षा व्यवस्था के होने की खबर है। इसके अतिरिक्त इन स्टेशन की सुरक्षा यूपी सरकार की विशेष सुरक्षा बल (UPSSF) भी करेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories