Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Gaziabad News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बनने से समय के साथ...

Gaziabad News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम बनने से समय के साथ होगी धन की बचत, जानें किन मेट्रो स्टेशन को जोड़ेगा

0
MEERUT
MEERUT

Delhi-Meerut RRTS: देश की पहली इंटर सिटी मेट्रो सेवा आरंभ होने के लिए पूरी तरह से है। दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम यानि की Delhi-Meerut RRTS 82 किलोमीटर बनने वाला कॉरिडोर है। इसके निर्माण का कार्य जोरों से चल रहा है। ये मेट्रो 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।

दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम पर चल रहा काम

इससे भीड़-भाड़ के साथ-साथ प्रदूषण में भी कमी आएगी। ये पहली पहली रैपिड रेल होगी , जो कि, इसी साल 2023 में ही शुरु होगी। खबरों की मानें तो दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और रीजनल रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (RRTS) के दोनों स्टेशनों को जोड़ने के लिए रोपवे बनाने की भी तैयारी चल रही है। इससे गाजियाबाद और मेरठ आपस में जुड़ जाएंगे। जिससे लोगों का समय बच जाएगा और उनका सफर भी सुगम हो जाएगा।

इन मेट्रो स्टेशन से जुड़ेगा कॉरिडोर

ये रैपिड रेल ट्रांजिट सिस्टम दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ, सराय काले खां, न्यू अशोक नगर, आनंद विहार और गाजियाबाद जैसे स्‍टेशन्‍स को आपस में जोड़ेगा। इतना ही नहीं ये आरआरटीएस स्टेशन एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों, बस टर्मिनलों और एक्सप्रेसवे को भी जोड़ेगा। इससे लोगों को अब मेट्रो से बाहर मिकलना नहीं पड़ेगा इससे बारिश और गर्मी से तो लोगों को राहत मिलेगी ही मिलेगी, वहीं उनका पैसा और समय भी बचेगा।

 पैसे के साथ समय की होगी बचत

न्यू अशोक नगर के आरआरटीएस स्टेशन पर ब्लू मेट्रो जुड़ने से दिल्ली और नोएडा पहुंचना काफाी आसान हो जाएगा। इसके साथ आनंद विहार में ब्लू और पिंक लाइन मिलेगी, इससे साउथ दिल्ली और एम्स आसानी से बहुत ही कम समय में पहुंचा जा सकेगा। इसके बाद सराय काले खां मेट्रो स्टेशन से जुड़ने पर लोगों के पैसे और समय दोनों ही बचेंगे। इस तरह दिल्ली, मेरठ और गाजियाबाद जाने वालों के लिए ये इंचरसिटी मेट्रो बहुत ही लाभदायक सिद्ध होने वाली है। बहुत जल्द ये बनकर तैयार हो जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version