Monday, December 23, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGhaziabad News: हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु हो...

Ghaziabad News: हवाई सफर करने वालों के लिए खुशखबरी, जल्द शुरु हो सकती है हिंडन-देहरादून के लिए फ्लाई बिग की फ्लाइट

Date:

Related stories

Ghaziabad Viral Video: भरी अदालत में जज साहब और वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं! वर्दी धारी पुलिस वालों ने जमकर भांजी लाठियां

Ghaziabad Viral Video: गाजियाबाद जिला न्यायालय (Ghaziabad Court) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है। जानकारी के मुताबिक कोर्ट में सुनवाई के दौरान जिला जज (District Judge) ज अनिल कुमार और स्थानीय वकीलों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गई।

Ghaziabad News: देश के अलग-अलग राज्यों में फ्लाइट सर्विस को बेहतर किया जा रहा है। विमानों में यात्रियों की लगातार बढ़ती संख्या को देखते हुए कई विमान कंपनियां व्यस्त रूटों पर अधिक फ्लाइट ऑपरेट करती हैं। साथ ही कई नए रुटों पर भी विमानों का संचालन किया जाता है। इसी कड़ी में एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग एक नए रूट पर अपनी विमान सेवा शुरू करने जा रही है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद (Ghaziabad News) के हिंडन हवाईअड्डे से उत्तराखंड के देहरादून एयरपोर्ट के लिए ये सीधी विमान सर्विस होगी।

गाजियाबाद और देहरादून के बीच भरेगी उडान

जानकारी के मुताबिक, एयरलाइंस कंपनी फ्लाई बिग जल्द ही गाजियाबाद के हिंडन से देहरादून तक की विमान सेवा शुरू करेगी। बताया जा रहा है कि कंपनी 6 सितंबर को इस रूट पर सर्विस स्टार्ट कर सकती है। कंपनी इसके लिए 17 सीटर विमान का ट्रायल भी कर चुकी है।

जल्द शुरू हो सकती है टिकट की बुकिंग

कहा जा रहा है कि कंपनी को इस रूट पर फ्लाइट उड़ाने के लिए डीजीसीए से मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में कंपनी इस रूट के लिए आने वाले एक या दो दिनों में टिकट की बुकिंग शुरू करेगी। जानकारी के मुताबिक, फ्लाई बिग एयरलाइन कंपनी की ये फ्लाइट देहरादून से टेक ऑफ लेगी और 50 मिनट के सफर के बाद गाजियाबाद के हिंडन हवाईअड्डे पर लैंड करेगी। आपको बता दें कि ये फ्लाइट आगे हिंडन एयरपोर्ट से पंजाब के लुधियाना के लिए उड़ान भरेगी।

जानें क्या रहेगी टाइमिंग

खबरों में दावा किया जा रहा है कि ये फ्लाइट सुबह 8.10 बजे देहरादून से टेक ऑफ करेगी। वहीं, हिंडन से ये फ्लाइट दोपहर 1:50 बजे से वापस होकर हवाईअड्डे पर लैंड करेगी। फ्लाई बिग एयरलाइन का ये विमान हफ्ते में दो दिन सोमवार और मंगलवार को छोड़कर बाकी सभी दिन उड़ान भरेगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories