Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में प्रदूषण का स्तर लगातार गंभीर स्तर के आंकड़े को छू रहा है। वायु गुणवत्ता सूचकांक का आंकड़ा देने वाली साइट aqi.in की मानें तो आज गाजियाबाद के वसुंधरा इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स 407 दर्ज किया गया है। इसके अलावा इंदिरापुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स का ये आंकड़ा 314 दर्ज किया गया है। शहर के स्थानिय लोगों की मानें तो इस भीषण प्रदूषण के कारण लोगों की आंखें जल रही हैं। इसके साथ ही लोगों को सांस लेने में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
गंभीर स्तर के पार पहुंचा AQI
एयर क्वालिटी इंडेक्स के आंकड़े को प्रदूषण के मानक के रुप में जाना जाता है। ताजा जानकारी के अनुसार आज गाजियाबाद के वसुंधरा में वायु गुणवत्ता सूचकांक का आंकड़ा 407 दर्ज किया गया है। इसके अलावा शहर के इंदिरापुरम में एयर क्वालिटी इंडेक्स का ये आंकड़ा 314 दर्ज हुआ है। वहीं शहर के अन्य स्थानों की स्थिति भी चिंताजनक है और प्रदूषण की भारी मार है।
गाजियाबाद के इन इलाकों में बसे स्थानिय लोगों को प्रदूषण के कारण कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि प्रदूषण के कारण ही उनकी आंखे जल रही है। वहीं बुजुर्ग व सांस संबंधी रोगियों को इसकी वजह से सांस लेने में दिक्कते भी आ रहीं हैं।
त्योहारों से पहले स्थिति चिंताजनक
राजधानी दिल्ली के साथ एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में त्योहारों से पहले प्रदूषण का बढ़ना निश्चित रुप से चिंताजनक है। दावा किया जा रहा है कि त्योहारों पर आतिशबाजी व अन्य कारणों से प्रदूषण का ये क्रम और बढ़ सकता है जिससे हवा बेहद जहरीली हो सकती है।
प्रदूषण के इस बढ़ते स्तर को देखते हुए सतर्कता भी बरती जा रही है। बता दें कि इससे निपटने के लिए राजधानी के साथ एनसीआर के विभिन्न शहरों में सभी तरह के निर्माण कार्यों पर रोक लगाई गई है। इसके अलावा बीएस-3 पेट्रोल व बीएस-4 डीजल वाहनों के संचालन को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया गया है। शासन अपने स्तर से लगातार प्रदूषण पर नियंत्रण पाने के लिए प्रयासरत है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।