Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: गाजियाबाद की इन जगहों पर बनेंगे लाजिस्टिक पार्क, रोजगार के...

Ghaziabad News: गाजियाबाद की इन जगहों पर बनेंगे लाजिस्टिक पार्क, रोजगार के साथ विकास पकड़ेगा रफ्तार

Ghaziabad News: गाजियाबाद के डासना और भोजपुर में जीडीए लाजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी में है। खबरों की मानें तो इसके लिए जमीन भी चिह्नित कर ली गई है।

0
Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: राजधानी दिल्ली के प्रमुख निकटवर्ती क्षेत्रों में से एक गाजियाबाद के विकास की रफ्तार तेज होने वाली है। ताजा जानकारी के अनुसार गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) इसको लेकर पूरी तैयारी में है। जीडीए द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाजियाबाद, लोनी, मोदीनगर के नए मास्टर प्लान-2031 जीडीए बोर्ड से हरी झंडी मिल गई है और अब इसे स्वीकृति के लिए शासन को भी भेज दिया गया है। शासन से स्वीकृति मिलने के साथ ही शहर के डासना और भोजपुर में दो लाजिस्टिक पार्क बनाने का काम शुरू हो सकेगा जिससे रोजगार के अवसर भी बढ़ते नजर आएंगे। जीडीए की मानें तो इस परियोजना के लिए डासना में 40 एकड़ व भोजपुर (मोदीनगर) में 60 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है।

लाजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) शहर के डासना और भोजपुर (मोदीनगर) में दो लाजिस्टिक पार्क बनाने की तैयारी में है। इसके लिए दोनों जगहों पर क्रमशः 40 एकड़ व 60 एकड़ भूमि चिह्नित कर ली गई है। जीडीए़ का दावा है कि शासन से मास्टर प्लान 2031 के मंजूरी मिलते ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर लाजिस्टिक पार्क का निर्माण शुरू किया जा सकेगा। इससे शहर के उद्यमियों के साथ रोजगार की तलाश में लोगों को भी फायदा होगा और साथ ही गाजियाबाद शहर भी विकास की रफ्तार पकड़ेगा।

रोजगार के नए अवसर का सृजन

गाजियाबाद में लाजिस्टिक पार्क व वेयर हाउस के निर्माण से रोजगार के नए अवसर का सृजन किया जा सकेगा। जीडीए का दावा है कि इन पार्क के निर्माण के बाद बड़ी-बड़ी औद्योगिक इकाइयां यहां अपने गोदाम का निर्माण कर सकेंगी। औद्योगिक इकाइयों द्वारा गोदाम के निर्माण व सामानों के भंडारण के रख-रखाव के साथ उन्हें ले जाने व ले आने के लिए लोगों की आवश्यकता होगी। इसके साथ ही इन इलाकों में लोगों का आना जाना बढ़ेगा जिससे रोजगार के नए अवसर बढ़ने के आसार हैं।

गाजियाबाद में मास्टर प्लान-2031 के मंजूरी मिलने के साथ ही जीडीए के कोष में हजारों करोड़ रुपये के राजस्व आने की उम्मीद भी है। दावा किया जा रहा है कि इस प्लान के साथ जीडीए मालामाल हो सकेगा और शहर के चकाचौंध में इजाफा देखने को मिलेगा।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version