Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: वसुंधरा में AC फटने से भीषण आग, धूं-धूं कर जल...

Ghaziabad News: वसुंधरा में AC फटने से भीषण आग, धूं-धूं कर जल उठी इमारत; जानें एसी को ब्लास्ट होने से कैसे बचाएं?

Ghaziabad News: गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा के सेक्टर 1 में स्थित एक सोसायटी में एसी ब्लास्ट करने के कारण भीषण आग लग गई। हालाकि आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पा लिया।

0
Ghaziabad News
फाइल फोटो

Ghaziabad News: पश्चिमी यूपी के प्रमुख औद्योगिक शहर गाजियाबाद से भी एयर कंडीशनिंग (AC) ब्लास्ट होने की खबर सामने आई है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के पॉश इलाके वसुंधरा के सेक्टर-1 में स्थित एक सोसायटी में दो मंजिला इमारत में लगी एसी ब्लास्ट कर गई जिसके कारण भीषण आग लग गई।

AC ब्लास्ट होने के कारण लगी आग की लपटें इतनी तेज थीं कि देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे दो मंजिला इमारत को अपने आगोश में ले लिया। हालाकि आनन-फानन में फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया जिससे किसी प्रकार की हताहत होने की सूचना नहीं है। बता दें कि प्रचंड गर्मी के इस मौसम में एसी समय पर सर्विस कराएं और इसे लगातार न चलाएं जिससे कि ब्लास्ट होने वाली घटनाओं पर काबू पाया जा सके।

AC ब्लास्ट होने से लगी आग

गाजियाबाद के वसुंधरा में स्थित फायर ब्रिगेड की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक उन्हें सूचना मिली कि वसुंधरा के सेक्टर 1 में स्थित एक सोसायटी में एसी यूनिट में विस्फोट होने से 2 मंजिला इमारत में आग लग गई है।

फायर ब्रिगेड की टीम ने आनन-फानन में अपने कर्मचारियों की मदद से कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से इस संबंद में एक वीडियो जारी किया गया है जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें धीरे-धीरे पूरे इमारत को अपने आगोश में ले लेती हैं।

AC ब्लास्ट होने से कैसे बचाएं?

प्रचंड गर्मी के इस मौसम में AC ब्लास्ट करना सामान्य हो गया है। देश के विभिन्न हिस्सों में ऐसी खबरें आ रही हैं जहां AC में ब्लास्ट होने की वजह से इमारतों में आग लग जा रही है। ऐसे में कई तरीकों को आजमा कर AC को ब्लास्ट होने से बचाया जा सकता है। इसके लिए AC की सर्विस समय से कराएं और साथ ही ध्यान रखें कि एसी लगातार न चले।

इस निश्चित समस अंतराल पर इसे बंद कर दिया जाए ताकि कंप्रेशर पर जोर ना पड़े। वहीं 24 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच एसी का तापमान रखना सबसे आदर्श स्थिति मानी जाती है। ऐसे में तापमान निर्धारित किए गए आंकड़े पर ही रखना चाहिए और एसी को रिमोर्ट से बंद करने के साथ एमसीबी व स्विच से भी बंद कर देना चाहिए ताकि ब्लास्ट होने की संभावनाएं ना के बराबर रहें।

Exit mobile version