Ghaziabad News: दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ रैपिड रेल को लेकर आए दिनों खबरे बन रही है। कहा जा रहा है कि रैपिड रेल की ये परियोजना सरकार के लिए बड़ी प्राथमिकता है और सरकार जल्द से जल्द इस परियोजना का उद्घाटन कर गाजियाबाद (Ghaziabad) समेत एनसीार के लोगों को बड़ी खुशखबरी दे सकती है। इस क्रम में ये भी कहा जा रहा है कि पीएम मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ इस परियोजना को हरी झंडी दिखाकर इसका उद्घाटन दीपावली तक कर सकते हैं।
बता दें कि रैपिड रल के पहले चरण दुहाई से गाजियाबाद (Ghaziabad) तक का काम लगभग पूरा हो चुका है। इस रूट पर ट्रायल रन भी सफलता पूर्वक किया जा चुका है। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही गाजियाबाद समेत एनसीआर के लोगों को इस संबंध में खुशखबरी मिल सकती है।
रैपिड रेल को लेकर जारी है निर्माण कार्य
बता दें कि रैपिड रेल को लेकर एनसीआरटीसी हर कदम प्रयासरत है कि इसका संचालन जल्द से जल्द किया जाए। इस क्रम में इसके निर्माण कार्य में लगातार तेजी देखी जा रही है। ट्रैक बिछाने से लेकर अन्य सभी आवश्यक कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि साहिबाबाद से लेकर दुहाई तक रैपिड रेल के संचालन को लेकर लगभग तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। इस रुट पर ट्रायल रन भी देखने को मिले थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि जल्द से जल्द पीएम मोदी, गाजियाबाद के लोगों को रैपिड रेल के रुप में एक बड़ी सौगात दे सकते हैं।
आसान हो सकेगा मेरठ तक का सफर
बता दें कि रैपिड रेल के संचालन के साथ ही मेरठ का सफर भी आसान हो सकेगा। इसके प्रथम चरण में दुहाई से साहिबाबाद को जोड़ा जा रहा है जिसमें पांच स्टेशन साहिबाबाद, ग़ाज़ियाबाद, गुलधर, दुहाई, दुहाई डिपो शामिल हैं। वहीं इसके बाद से द्वितीय चरण में मुरादनगर, मोदीनगर साउथ, मोदीनगर नॉर्थ और मेरठ साउथ के स्टेशनों को लेकर काम को तेज किया जा रहा है। इस दौरान कर्मचारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जल्द से जल्द मेरठ वाले रूट का भी निर्माण कार्य पूरा किया जाए जिससे की दुहाई से मेरठ साउथ स्टेशन को जोड़कर यात्रा को और आसान बनाया जा सके।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।