Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Ghaziabad News: कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, जानें कब...

Ghaziabad News: कड़ाके की सर्दी ने बढ़ाई स्कूलों की छुट्टियां, जानें कब शुरू होंगी कक्षाएं

0
Ghaziabad News
Ghaziabad News

Ghaziabad News: उत्तर-भारत के प्रमुख राज्यों में से एक यूपी में इन दिनों ठंड का भीषण कोहराम जारी है। सर्दी के इस मौसम में कहीं कोहरे का कहर देखे को मिल रहा है तो कहीं गलन के प्रकोप से लोग परेशान नजर आ रहे हैं। ठंड के कारण ही बच्चों की शिक्षा भी प्रभावित होती नजर आ रही है और स्कूलों की छुट्टियों को लगातार विस्तार मिल रहा है। इसी कड़ी में पश्चिमी यूपी के गाजियाबाद में सर्दी के कारण स्कूलों की छुट्टियां एक बार फिर आगे बढ़ाने के निर्देश दिए़ गए हैं।

ताजा जानकारी के अनुसार गाजियाबाद के जिलाधिकारी के निर्देश पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ओपी यादव ने कक्षा 1 से 8वीं तक के कक्षाओं को 20 जनवरी तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। शासन की ओर से जारी किए गए निर्देश के तहत गाजियाबाद (Ghaziabad News) के सभी सरकारी/प्राइवेट/मान्यता प्राप्त विद्यालयों में कक्षा 1 से 8वीं तक के बच्चों के लिए 20 जनवरी तक छुट्टी रहेगी। बता दें कि इससे पूर्व 18 जनवरी तक छुट्टी करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे जिसे विस्तार देकर 20 जनवरी कर दिया गया है।

स्कूल की छुट्टियां बढ़ी (Ghaziabad News)

गाजियाबाद (Ghaziabad News) में सर्दी का भीषण कहर देखने को मिल रहा है। इस क्रम में शहर के लोग कोहरे के साथ गलन से भी परेशान नजर आ रहे हैं। इस भीषण सर्दी के कारण ही स्कूलों का संचालन भी प्रभावित होता नजर आ रहा है और छुट्टियों को शासन की ओर से लगातार विस्तार देने का काम किया जा रहा है। ताजा जानकारी के अनुसार गाजियाबाद प्रशासन ने एक बार फिर कक्षा 1 से 8वीं तक संचालित होने वाले विद्यालयों में छुट्टी को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है।

प्रशासन द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार अब कक्षा 1 से 8वीं तक की कक्षाओं का संचालन 20 जनवरी तक बंद रहेगा। कहा जा रहा है कि ठंड का असर अगर कम रहा तो ये कक्षाएं फिर 21 जनवरी से संचालित की जा सकेंगी।

प्रशासन के अहम निर्देश

गाजियाबाद प्रशासन (Ghaziabad News) की ओर से छुट्टियों के संबंध में निर्देश जारी करते हुए अहम बात कही गई है। इस निर्देश के तहत कहा गया है कि अवकाश अवधि के दौरान प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं गैर-शिक्षण कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहकर सरकारी योजनाओं से संबंधित कार्यों में सहयोग प्रदान करेंगे। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि आदेश का पालन न करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version