Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशGLA University Mathura: आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प से ही बच्चों का विकास...

GLA University Mathura: आंगनबाड़ी केन्द्रों के कायाकल्प से ही बच्चों का विकास संभव- राज्यपाल

Date:

Related stories

GLA University Mathura: जीएलए बीटेक ईसी और ईई के 11 विद्यार्थियों को इंटरफेस माइक्रोसिस्टम में मिला रोजगार

GLA University Mathura: होली पर्व से पहले ही जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के 11 विद्यार्थियों को उनकी कोर कंपनी इंटरफेस माइक्रोसिस्टम में रोजगार मिला है। विद्यार्थियों रोजगार देने के लिए कंपनी पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम कंपनी की कार्यप्रणाली से रूबरू कराया।

GLA University: जीएलए बीटेक मैकेनिकल के छात्रों ने किया एनआइएसई का भ्रमण, विभागाध्यक्ष प्रो. पीयूष सिंघल ने दी बधाई

GLA University: विद्यार्थियों ने सभी सौर अनुसंधान स्थलों का दौरा किया, जिसमें सौर तापीय ऊर्जा, सौर पीवी बैड और हाइड्रोजन ईंधन स्टेशन शामिल हैं। एनआइएसई में यह यात्रा जीएलए विश्वविद्यालय और एनआइएसई के बीच एमओयू के तहत योजनाबद्ध थी, जिसमें विद्यार्थियों को फोटोवोल्टिक पैनलों, वॉटर हीटर, एयर कंडीशनिंग और शीतलन इकाई और थर्मल ऊर्जा भंडारण (कोल्ड स्टोरेज) की जानकारी मिली।

GLA University Mathura: वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह की अध्यक्षता करने पहुंची उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने मथुरा के निजी विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों के साथ एक लंबी बैठक की। बैठक में आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेकर उनको विकसित करने और आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर जोर दिया।

विश्वविद्यालय को NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के साथ वेटेरिनरी यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई बैठक में जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा (GLA University Mathura) के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल, कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता, प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता, कुलसचिव अशोक कुमार सिंह और संस्कृति यूनिवर्सिटी के कुलाधिपति सचिन गुप्ता पहुंचे। इस दौरान राज्यपाल ने निजी विश्वविद्यालयों के पदाधिकारियों के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सर्वप्रथम जीएलए के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल को विश्वविद्यालय को NAAC से A+ ग्रेड प्राप्त होने पर बधाई दी। इसके बाद उन्होंने विश्वविद्यालय की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की।

कुलाधिपति ने गिनाईं जीएलए की उपलब्धियां (GLA University Mathura)

विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकारी देते हुए कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने बताया कि समाज में जागरूकता फैलाने के साथ-साथ जीएलए सामाजिक सरोकारों की ओर पिछले कई वर्षों में कई पायदान बढ़ा है। आज भी जीएलए सोशल इनिशिएटिव के तहत भगवान श्रीकृष्ण के परम भक्त रसखान समाधि और ताज बीबी को संजो रहा है। इसके साथ कुसुम सरोवर और सुनरख स्थित रामताल, रंगजी मंदिर स्थित ब्रह्मकुंड की साज-सज्जा हेतु जुटा हुआ है।

ये भी पढ़ें: Shobhit University: दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कार्यशाला में छात्रों को दी गई स्टार्टअप्स की जानकारी

जीएलए के कार्यों से खुश नजर आईं राज्यपाल

कुलाधिपति ने बताया कि ब्रज शिक्षा कायाकल्प के तहत प्राथमिक शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा के क्षेत्र में जीएलए ने बेहतर पहल करते हुए जैंत और आंझई के 5 विद्यालयों को गोद लेकर उनको सुदृढ किया है। गोद लिए गए विद्यालयों की सुदृढ़ता के साथ-साथ आज इन स्कूलों में बच्चों के प्रवेश की संख्या में भी इजाफा हुआ है। माध्यमिक शिक्षा के क्षेत्र में बरसाना स्थित ब्रजेश्वरी बालिका इंटर कॉलेज को संवारने का कार्य किया है। इसके साथ ही उच्च शिक्षा की ओर छात्राएं आसानी से बढ़ सकें उस पर भी प्रदेश सरकार की पहल पर दो बेटियों के प्रवेश पर एक को फ्री शिक्षा देने की पहल सर्वप्रथम जीएलए ने की है। जीएलए विश्वविद्यालय की प्रगति के बारे में जानकर खुश नजर आयीं राज्यपाल आनंदी बेन ने आंगनबाड़ी केन्द्रों की स्थिति को बेहतर बनाने हेतु बीड़ा उठाया।

आंगनबाड़ी केन्द्रों को संवारने की जरूरत

उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र न सिर्फ पोषण एवं स्वास्थ्य का केंद्र हैं बल्कि, तीन से छह वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को अनौपचारिक शिक्षा देने का स्थल भी है। बच्चों के पोषण स्वास्थ्य एवं मानसिक स्तर की वृद्धि में आंगनबाड़ी केंद्र की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसी के दृष्टिगत आंगनबाड़ी केंद्रों को आदर्श केंद्र बनाने के उद्देश्य से सरकारी और गैरसरकारी विश्वविद्यालयों को आगे आने की जरूरत है। निजी विश्वविद्यालय इस बात पर जोर दें कि वह आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बच्चों के मानसिक विकास, आधारभूत संरचना को ध्यान में रखकर किस प्रकार आगे बढ़ें। इसके लिए विद्यार्थियों को भी गांव में भ्रमण करने की जरूरत है, जिससे कि विभिन्न सम्प्रदाय के लोगों का साथ मिले और केन्द्रों की स्थिति में सुधार हो सके। निजी विश्वविद्यालय जिलाधिकारी के साथ बैठक कर आंगनबाड़ी केन्द्रों को संवारने की भूमिका तैयार करें।

ये भी पढ़ें: CCS University: नैक पीयर टीम ने निरीक्षण के दूसरे दिन कई विभागों का किया अवलोकन

जीएलए आंगनबाड़ी केन्द्रों को लेगा गोद (GLA University Mathura)

राज्यपाल की बातों पर गौर करते हुए जीएलए (GLA University Mathura) के कुलाधिपति नारायण दास अग्रवाल ने आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने की सहमति जताई। कुलाधिपति ने कहा कि जिलाधिकारी के साथ बैठक कर वह जल्द ही विश्वविद्यालय के आसपास के केन्द्रों को संवारने का कार्य करेंगे।

Latest stories