Tuesday, November 19, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशNoida Property Price Hike: ग्रेटर नोएडा में नए आशियाने का सपना हुआ...

Noida Property Price Hike: ग्रेटर नोएडा में नए आशियाने का सपना हुआ मंहगा, यहां जानें जमीन के नए दाम

Date:

Related stories

Aaj Ka Mausam: दिल्ली, पटना में कोहरा, तो लखनऊ में गिरेगा तापमान; जानें देहरादून, भोपाल में कैसा रहेगा मौसम?

Aaj Ka Mausam: आधा से ज्यादा नवंबर बीत चुका है। बीतते दिन के साथ ही मौसम में तेजी से बदलाव भी हो रहे हैं। इसका अनुभव हम और आप प्रतिदिन कर रहे हैं। देश की राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां प्रदूषण की मार है।

Nodia: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में घर बनाने का सपना अब लोगों के लिए और मंहगा हो जाएगा. ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने जमीन के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। ऐसे में लोगों को आपना नया आशियाना बनाने के लिए और ज्यादा कीमत चुकानी होगी. जमीन की कीमतों में बढ़ोतरी एरिया के हिसाब से अलग-अलग हुई है। क्षेत्र के लिहाज से यह बढ़ोतरी 4 से 15 फीसदी तक की हुई है।

जमीन अधिग्रहण के लिए भी देनी होगी ज्यादा राशि

जमीन अधिग्रहण के बदले दी जाने वाली राशि में भी प्राधिकरण ने बढ़ोतरी की है। जिसका फायदा अब सीधे किसानों को होगा। नोएडा प्राधिकरण ने भूमि का अधिग्रहण 3750 रुपये प्रति वर्गमीटर के रेट के बदले 4125 रुपये के रेट से करने का फैसला लिया है। इससे किसानों को 375 रुपये प्रति वर्गमीटर का लाभ होगा।

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का 2023-24 का बजट पास

ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने यह सभी फैसले शुक्रवार को हुई बोर्ड की बैठक में लिए। नोएडा अथौरिटी के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में चालू वित्त वर्ष का बजट भी पास किया (Greater Noida Development Authority budget) गया. बजट में प्राधिकरण को 4378 करोड़ रुपए का बजट खर्च करने की अनुमति भी मिली है। इसके अलावा बैठक में प्लॉट आवंटन की बकाया धनराशि नहीं देने वालों का आवंटन निरस्त करने पर भी फैसला हुआ है।

सर्वे के बाद रेट बढ़ाने का लिया फैसला

बता दें कि रेट रिवाइज का प्रस्ताव तैयार करने से पहले बोर्ड ने बाजार दरों का सर्वे कराया था, जिसमें प्राधिकरण की आवंटन दरें कम पाई गईं। जिसके चलते जमीन की दरों में बढ़ोतरी की गई है। बोर्ड की बैठक में लिए गए फैसले के मुताबिक आवासीय, वाणिज्यिक, ग्रुप हाउसिंग, संस्थागत की दरों में 15 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। जबकि, औद्योगिक भूखंड, आईटी पार्क व डेटा सेंटर के भूखंड़ों की दरें 4.42 फीसदी तक बढ़ा दी गई हैं।

चारकोल प्लांट पर मुहर

बैठक में नोएडा-ग्रेनो के संयुक्त प्रोजेक्ट को भी मंजुरी मिली है. जिसके तहत अस्तौली में 1100 टन क्षमता का चारकोल प्लांट लगाया जाएगा। कूड़े को निस्तारित करने के लिए बनाए जाने वाला यह प्लांट पहले लखनावली में लगना था, लेकिन अब इसे अस्तौली लैंडफिल साइट पर बनाया जाएगा. इसका पूरा निर्माण एनटीपीसी करेगा।

ये भी पढ़ें: Rajasthan Congress Crisis: सीएम गहलोत ने पायलट पर साधा निशाना, बोले- ‘पार्टी कार्यकर्ता को ऐसा करने से बचना चाहिए, जिससे…’

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories