Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Noida News: यहां तैयार होगा ग्रेटर नोएडा का पहला रिवर फ्रंट, मिलेंगी...

Noida News: यहां तैयार होगा ग्रेटर नोएडा का पहला रिवर फ्रंट, मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

0
Noida News
Noida News

Noida News: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) को भी अब जल्द ही पहला रिवर फ्रंट मिलने वाला है। इसको लेकर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने काम भी शुरू कर दिया है। दरअसल, प्राधिकरण ने 23 किमी लंबे प्राकृतिक जलमार्ग लोहिया नाले को पुनर्जीवित करने का काम किया है, जो समय के साथ सूख गया था।

250 एकड़ में फैला होगा रिवर फ्रंट

GNDA (Greater Noida Development Authority) के अधिकारियों की मानें तो प्राधिकरण का लक्ष्य न केवल जल निकाय को बहाल करके इस क्षेत्र को बदलना है, बल्कि यहां एक विशाल रिवर फ्रंट भी तैयार किया जा रहा है, जो 250 एकड़ में फैला होगा।

रिवर फ्रंट में मिलेंगी ये सारी सुविधाएं

प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार, रिवर फ्रंट की इस पहल में हरे-भरे क्षेत्र, मनोरंजक पार्क और शांत जल निकाय शामिल होंगे, जिससे नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों में सबसे बड़ा मनोरंजक एन्क्लेव बन जाएगा।

अधिकारियों ने कहना है कि मनोरंजक गतिविधियों, सक्रिय गतिशीलता और सामाजिक संपर्क को बढ़ावा देने के लिए योजना में नाले के विस्तार के साथ मनोरम और कार्यात्मक परिदृश्यों का निर्माण शामिल है। इनमें हरे-भरे स्थान, घुमावदार सैरगाह, साइकिल ट्रैक और पैदल यात्री पथ शामिल होंगे।

इसके अलावा पहले से मौजूद साइकिल ट्रैक, वृक्षारोपण और पार्कों के डिजाइन और रखरखाव मानकों को बढ़ाने के लिए भी उनमें सुधार किए जाएंगे।

जलभराव की समस्या होगी खत्म

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविकुमार एनजी ने कहा, “यह परियोजना न केवल इलाके की अपील को बढ़ाएगी बल्कि वर्षा जल के प्रबंधन के लिए भी एक समाधान के रूप में काम करेगी, जो अक्सर शहर के भीतर जलभराव का कारण बनता है।”

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।  

Exit mobile version