Greater Noida News: यूपी के नोएडा में अफ्रीकी मूल के नागरिकों के अवैध रूप से रहने का बड़ा मामला पकड़ में आया है। यूपी पुलिस के एक अभियान में ग्रेटर नोएडा की मित्रा सोसायटी में ड्रग्स फैक्ट्री होने की गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी। जिसके बाद हुई कार्रवाई में सूरजपुर पुलिस ने एलिस्टोनिया सोसाइटी में छापा मारकर 23 अफ्रीकी मूल के नागरिकों को पकड़ लिया। जो बिना पासपोर्ट वीजा के यहां रह रहे थे। पकड़ें गए इन विदेशी नागरिकों में 8 महिलाएं भी शामिल हैं। जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इसके साथ ही इन्हें डिपोर्ट करने की शासन स्तर से तैयारी शुरू की गई है। इससे पहले भी कासा ग्रीन सोसायटी से 3 महिलाओं सहित 16 अवैध अफ्रीकी मूल के नागरिक पकड़े गए थे।
जानें क्या है पूरी घटना
बता दें पिछले महीने ही ग्रेटर नोएडा में ड्रग्स की दो फैक्ट्रियों का भंडाफोड़ किया गया था। जिसमें 500 करोड़ रुपये मूल्य की ड्रग्स पकड़ी गई थी। जिसके बाद ही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने इन विदेशी नागरिकों के सत्यापन का आदेश दे दिया। एडीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अशोक कुमार के मुताबिक सत्यापन अवैध वीजा पाए गए जबकि एक का पासपोर्ट भी अवैध था। वहीं दूसरी तरफ सूरजपुर कोतवाली के एलिस्टोनिया सोसायटी में पकड़े गए अफ्रीकी नागरिकों की जांच में भी बिना वैध पासपोर्ट वीजा के पाए गए। इसके बाद गिरफ्तार आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया गया है।
इसे भी पढ़ेंः LPG Cylender Price: LPG गैस के दामों में हुई भारी कटौती, चेक करें आपको अब कितने चुकाने होंगे पैसे?
दूतावास को दी जानकारी
बिना वीजा पासपोर्ट पकड़े गए विदेशी नागरिकों के विरुद्ध हो रही निरुद्धात्मक कार्रवाई के बारे में एडीसीपी ने बताता कि सत्यापन का ये अभियान जारी रहेगा। संदिग्ध आरोपियों के खिलाफ विदेशी अधिनियम 1946 की धारा 14 के अंतर्गत केस दर्ज कर कार्रवाई जारी है। जिसके संबंध में संबंधित देश के दूतावास को सूचना भेज दी गई है।
इसे भी पढ़ेंः General Election 2024: 12 जून को CM Nitish करेंगे विपक्ष का पटना में ऐतिहासिक जुटान, इन मुद्दों को लेकर बनेगी खास रणनीति
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।