Gyanvapi Mosque Case: ज्ञानवापी मस्जिद मामले में वाराणसी की जिला अदालत ने बड़ा फैसला सुनाया है। इस मामले में दायर की गई 7 याचिकाओं को कोर्ट ने क्लब कर दिया है। कोर्ट के आदेश के बाद अब सभी 8 मामलों की सामूहिक रूप से सुनवाई की जाएगी। यानी अब एक ही कोर्ट में ज्ञानवापी मामले से जुड़े सभी मामलों की सुनवाई होगी। कोर्ट ने इस मामले में सुनवाई की अगली डेट 7 जुलाई निर्धारित की है। ऐसे में 7 जुलाई को पहली बार एक साथ सात केस की सुनवाई होगी।
श्रृंगार गौरी दर्शन के लिए दाखिल की थी याचिका
बता दें कि ज्ञानवापी से जुड़े आठ मुकदमों को एक ही अदालत में सुनने की मांग को लेकर प्रार्थना पत्र मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की मांग करने वाली चार महिलाओं की ओर से दाखिल किया गया था। इसकी सुनवाई जिला जज की अदालत में बीते सोमवार को हुई थी। आठ मुकदमों में सिविल जज की अदालत से स्थानांतरित होकर जिला जज की अदालत में आए ज्ञानवापी से जुड़े छह मामले हैं। ज्ञानवापी परिसर में मिले शिवलिंग के पूजा-पाठ राग-भोग आरती करने को लेकर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद की ओर से दाखिल प्रार्थना पत्र भी इसमें शामिल है।
कथित ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर रोक
इस मामले में कथित ‘शिवलिंग’ की कार्बन डेटिंग पर भी फिलहाल रोक लगी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने अगली सुनवाई (19 मई) तक कार्बन डेटिंग पर रोक लगा रखी है। SC ने इलाहाबाद हाई कोर्ट के 12 मई के फैसले को पलटते हुए इस पर रोक लगाई थी। दरअसल, इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मॉर्डन तकनीक का इस्तेमाल कर ज्ञानवापी मस्जिद में मिली संरचना की उम्र निर्धारित करने का आदेश दिया था, जिसके ‘शिवलिंग’ होने का दावा किया जा रहा है। इस फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष ने इस संबंध में SC में याचिका दायर की थी। जिसके बाद SC ने अगली सुनवाई तक इस पर रोक लगा दी है।
क्या है पूरा मामला ?
बता दें कि अगस्त 2021 में सबसे पहले 5 महिलाओं ने स्थानीय कोर्ट में याचिका दाखिल कर ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित मां श्रृंगार गौरी स्थल पर नियमित पूजा करने का अधिकार मांगा था। इसी याचिका की सुनवाई के बाद कोर्ट ने पूरे परिसर का सर्वे कराने का आदेश दिया था। सर्वे के दौरान ज्ञानवापी परिसर में 16 मई, 2022 को एक शिवलिंग मिला था। जहां हिंदू पक्ष का कहना है कि ये शिवलिंग है, जबकि मुस्लिम पक्ष की ओर से दावा किया गया है कि वजू (हाथ धोने का स्थान) का फुव्वारा है। इस मामले में वाराणसी कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई है। जिन पर अब एक साथ सुनवाई होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।