Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Hari Shankar Tiwari Death: यूपी के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का 86...

Hari Shankar Tiwari Death: यूपी के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का 86 साल की उम्र में निधन, Akhilesh Yadav ट्वीट कर जताया दुःख

0

Hari Shankar Tiwari Death: पूर्वांचल के बाहुबली और यूपी के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी का आज मंगलवार 16 मई 2023 को गोरखपुर में निधन हो गया। वो 86 साल के थे। हरिशंकर तिवारी पिछले लंबे समय से बीमार चल रहे थे। गोरखपुर के धर्मशाला बाजार स्थित तिवारी हाता में अपने आवास पर ही अंतिम सांस ली। वे लोकतांत्रिक कांग्रेस के संस्थापक रहे।

अलग अलग सरकारों में रहे मंत्री

हरिशंकर तिवारी ने अपराध की दुनिया से शुरू कर अपना सफर राजनीति में मंत्री पद की यात्रा तक तय किया। हरिशंकर तिवारी पूर्वांचल के बड़े ब्राह्मण नेता के रूप में जाने जाते थे। अपनी इसी छवि के कारण वो 6 बार विधायक के लिए चुने गए। इसी अनुभव के कारण वो राज्य के मंत्रिमंडल का भी हिस्सा रहे। बड़हलगंज के टांडा गांव में जन्मे चिल्लूपार विधानसभा से 6 बार विधायक चुने गए। उनके संबंध कल्याण सिंह से भी और मुलायम सिंह से भी घनिष्ठ रहे। वे दोंनो मुख्यमंत्रियों की सरकार में मंत्रीपद से सुशोभित रहे।

ये भी पढेंःCommon Civil Code कब होगा UttaraKhand में लागू, CM Dhami ने दिया ये बड़ा अपडेट

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जताया दुख

पूर्वांचल के अनुभवी समाजसेवी के निधम पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर गहरा दुःख जताया। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ” पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी जी का निधम, अत्यंत दुखद! ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति और शोक संतृप्त परिवार को यह असीम दुख सहने की की शक्ति प्रदान करे, भावभीनी श्रद्धांजलि!”

ये भी पढेंःAtmanirbhar Bharat in Defence: सैन्य महत्व के 928 आइटमों के आयात पर रोक , जानें क्या है अहम वजह

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Exit mobile version