Hathras Accident: हाथरस जंक्शन के निकट बरेली-मथुरा मार्ग पर स्थित जैतपुर गांव के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। आज देर दोपहर यहां एक कंटेनर और मैजिक गाड़ी की भीषण भिडंत हो गई। इसकी चपेट में आने से 3 महिला, 3 पुरुष व 1 बच्चे की दुखद मौत हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने मामले का संज्ञान लेकर मृतकों के परिजनों के लिए आर्थिक मदद की घोषणा की है। हाथरस हादसे (Hathras Accident) में जान गवाने वाले लोगों के परिजनों को यूपी सरकार की ओर से 2-2 लाख रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे। वहीं हादसे में घायल 7 अन्य लोगों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा हुई है।
एटा जा रहा परिवार Hathras Accident की चपेट में आया!
हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मौके स्थल का जायजा लिया। पुलिस अधिक्षक के साथ घटना स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी आशीष कुमार ने मीडिया को स्थिति से अवगत कराया। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि पिक-अप में सवार होकर एक परिवार एटा (Etah) जा रहा था। इसी दौरान इस गाड़ी की भिड़ंत एक कंटेनर से हो गई। जिलाधिकारी ने बताया कि हादसे में 7 लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। 6 लोगों का इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय में चल रहा है तो वहीं, 7 लोगों को इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है। बता दें कि मरने वालों में 3 पुरुष, 3 महिला और एक मासूम बच्चा शामिल है।
अलीगढ़ डीआईजी रेंज के अंतर्गत आने वाली हाथरस पुलिस (Hathras Police) ने स्पष्ट किया है कि “पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी हाथरस द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर घायलो को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं मृतको को मोर्चरी भेजकर पोस्टमॉर्टम की तैयारी कराई जा रही है। इस पूरे प्रकरण में प्रशासन द्वारा विधिक कार्रवाई की जा रही है। वर्तमान में घटना स्थल पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।”
CM Yogi ने दिए राहत-बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश
मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने मृतकों के परिजनों और घायलों के लिए आर्थिक मदद की ऐलान के साथ राहत-बचाव कार्य को संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी (CM Yogi) ने स्पष्ट किया है कि “जिला प्रशासन के अधिकारी राहत कार्य को तेजी से संचालित कर घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उन्हें समुचित उपचार उपलब्ध कराएं। सीएम योगी ने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ हेतु कामना की है।