Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Hathras News: हाथरस में घायल लोगों से मिले CM Yogi, दोषियों पर...

Hathras News: हाथरस में घायल लोगों से मिले CM Yogi, दोषियों पर कार्रवाई के निर्देश; जानें सत्संग आयोजक से जुड़े डिटेल

Hathras News: हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ मचने से घायल हुए लोगों से सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात की है। इस लेख के माध्यम से हम आपको सत्संग के प्रमुख आयोजक देव प्रकाश मधुकर के बारे में बताएंगे।

0
Hathras News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में बीते दिन एक बड़ा हादसा हो गया था। हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में नारायण साकार हरि ‘भोले बाबा’ का सत्संग आयोजित हुआ था जिसमें भगदड़ मचने से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई तो वहीं दर्जनों लोग घायल हो गए। यूपी सरकार के निर्देश पर प्रशासन ने आनन-फानन में राहत बचाव के सारे कार्य किए और घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज हाथरस (Hathras News) पहुंच कर घायलों से मुलाकात की है। सीएम योगी (CM Yogi) ने इस दौरान प्रशासन के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर दोषियों पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन ने भी इस मामले में तहकीकात शुरू कर दी है और सत्संग के प्रमुख आयोजक देव प्रकाश मधुकर समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। ऐसे में आइए हम इस लेख के माध्यम से हाथरस में सत्संग का आयोजन करने वाले प्रमुख आयोजक के बारे में बताते हैं।

हाथरस पहुंचे CM Yogi

यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने से सैकड़ों मासूम लोगों की जान चली गई। इस पूरे प्रकरण को लेकर योगी सरकार बेहद सख्त है और मामले में तहकीकात शुरू कर कार्रवाई के आदेस जारी किए जा चुके हैं।

सीएम योगी भी इसी क्रम में आज हाथरस के सरकारी अस्पताल पर पहुंचे जहां उन्होंने भगदड़ में घायल हुए लोगों का हाल जाना। सीएम ने घायलों व उनके परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सरकार की ओर से मदद करने का पूर्ण आश्वासन भी दिया। सीएम योगी के साथ इस दौरान स्थानिय सांसद, विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री संदीप सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कौन हैं देव प्रकाश मधुकर?

हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के बाद सबके जह़न में एक ही सवाल आ रहा है कि आखिर इस विशाल कार्यक्रम के आयोजक कौन हैं। ऐसे में हण आपको सत्संग के आयोजक के बारे में विस्तार से बताते हैं।

जानकारी के मुताबिक हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई में आयोजित हुए सत्संग के प्रमख आयोजनकर्ता का नाम देव प्रकाश मधुकर है। सत्संग आयोजक मधुकर सरकारी विभाग में नौकरी करते हैं और उन्होंने अपनी समिति के साथ ‘भोले बाबा’ के कार्यक्रम का आयोजन अपने स्तर पर किया था। प्रशासन ने इस पूरे प्रकरण में सत्संग के आयोजक देव प्रकाश मधुकर व अन्य अज्ञात आरोपियों पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 105, 110, 126, 223, 238 में प्राथमिकी दर्ज कर लिया है। प्रशासन का दावा है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ कर, नियम के अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version