Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Hathras Tragedy: बाबा नहीं, आयोजनकर्ता हैं दोषी! सत्संग में भगदड़ को लेकर...

Hathras Tragedy: बाबा नहीं, आयोजनकर्ता हैं दोषी! सत्संग में भगदड़ को लेकर SIT की रिपोर्ट; जानें क्या-क्या हुए खुलासे?

Hathras Tragedy: यूपी के हाथरस में सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के बाद गठित की गई SIT ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन स्तर तक भेज दी है। जानकारी के मुताबिक SIT ने भगदड़ के लिए आयोजनकर्ताओं को जिम्मेदार बताया है।

0
Hathras Tragedy
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Hathras Tragedy: 2 जुलाई का दिन यूपी समेत समस्त देशवासियों के लिए बेहद खौफनाक था। दरअसल इसी दिन यूपी के हाथरस (Hathras Tragedy) में एक धार्मिक सत्संग के दौरान भगदड़ मचने के कारण 120 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी। यूपी सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आनन-फानन में इसकी जांच स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) को सौंपी और रिपोर्ट तलब की।

SIT ने भी यूपी सरकार के निर्देश पर मामले की तह में जाकर जांच की और 119 जिम्मेदार लोगों का बयान दर्ज कर शासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है। जानकारी के मुताबिक SIT द्वारा सौंपी गई जांच रिपोर्ट में सत्संग के आयोजनकर्ताओं को भगदड़ के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है जबकि इसमें कथावाचक ‘भोले बाबा’ उर्फ सूरजपाल जाटव का कोई जिक्र नहीं है। ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा कि यूपी सरकार SIT की रिपोर्ट को मद्देनजर रखते हुए क्या कार्रवाई करती है।

Hathras Tragedy को लेकर SIT की रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले फुलरई गांव में 2 जुलाई को धार्मिक सत्संग का आयोजन हुआ था। इस सत्संग में ‘भोले बाबा’ उर्फ सूरजपाल जाटव कथावाचक के रूप में शामिल हुए थे। सूरजपाल जाटव को सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु भी जुटे और अव्यवस्था के कारण भगदड़ मचने से 120 से ज्यादा लोगों की मौत गई।

यूपी सरकार ने इस मामले की जांच SIT को सौंपी जिसके बाद टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट शासन स्तर तक भेज दी है। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक SIT ने सत्संग के दौरान मचे भगदड़ के लिए आयोजनकर्ताओं को जिम्मेदार ठहराया है और इसमें सूरजपाल जाटव के नाम का कोई जिक्र नहीं है। इसके अलावा हादसे के दौरान प्रशासनिक चूक का भी जिक्र है। दावा किया जा रहा है कि SIT की जांच रिपोर्ट सीएम योगी के सामने पेश की जाएगी जिसके परीक्षण के बाद दोषी पाए गए अफसर और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई हो सकती है।

प्रशासन का बयान दर्ज

हाथरस में मचे भगदड़ की जांच कर रही SIT ने अपनी रिपोर्ट के लिए प्रशासन के तमाम अधिकारियों का भी पक्ष जाना है। इसमें हाथरस के डीएम आशीष कुमार, एसपी निपुण अग्रवाल व सत्संग की अनुमति देने वाले एसडीएम और सीओ सिकंदराराऊ जैसे प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं। इसके अलावा SIT ने सत्संग में मृतकों के परिजनों और घायल श्रद्धालुओं के भी बयान दर्ज किए हैं।

मानव मंगल मिलन सद्भावना समिति ने किया था सत्संग का आयोजन

यूपी के हाथरस में 2 जुलाई को धार्मिक सत्संग का आयोजन किया गया था जिसमें ‘भोले बाबा’ उर्फ सूरजपाल जाटव मुख्य कथावाचक के रूप में शामिल हुए थे। इस सत्संग का आयोजन प्रमुख रूप से मानव मंगल मिलन सद्भावना समिति की ओर से किया गया था। इस समीति के चीफ माने जाने वाले और हाथरस हादसे में मची भगदड़ के मुख्य आरोपी देव प्रकाश मधुकर को यूपी पुलिस ने अपने गिरफ्त में ले लिया है। इसके अलावा दर्जनों अन्य लोगों की गिरफ्तारी कर मामले की जांच की जा रही है।

Exit mobile version