Friday, November 22, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशIndia First AI City: भारत में बनेगा पहला एआई शहर, जानें विजन...

India First AI City: भारत में बनेगा पहला एआई शहर, जानें विजन से लेकर क्या होंगी इसकी खूबियां

Date:

Related stories

राजनीतिक या धार्मिक? Dhirendra Krishna Shastri की ‘सनातन एकता यात्रा’ पर सपा नेता ने उठाए गंभीर सवाल; पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Dhirendra Krishna Shastri: छतरपुर से निकली एक यात्रा सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही है। इस यात्रा का नाम है 'सनातन एकता यात्रा' जिसका नेतृत्व धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) कर रहे हैं।

UPPRPB ने जारी किया UP Police Constable Result 2024, यहां समझें परिणाम चेक करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस

UP Police Constable Result 2024: यूपी पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने आज सभी कयासबाजियों पर विराम लगाते हुए पुलिस भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।

UP Bypolls 2024: कुंदरकी से मीरापुर और सीसामऊ तक छिड़ा संग्राम! कहीं पुलिस की अभद्रता तो कहीं निकला रिवॉल्वर! पढें रिपोर्ट

UP Bypolls 2024: यूपी की मीरापुर विधानसभा सीट एक अखाड़ा बन चुकी है। पश्चिमी यूपी के इस सीट पर वर्चस्व की जंग छिड़ी है। विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) के दौरान जारी मतदान के बीच मीरापुर से लगातार तनाव की खबरें आई हैं। मीरापुर के अलावा कुंदरकी और सीसामऊ ने भी सभी का ध्यान आकर्षित किया है।

UP Assembly Bypolls 2024: ’बुर्के’ पर छिड़ी सियासी जंग! क्या मतदाताओं पर पड़ेगा BJP-SP के आमने-सामने होने का असर?

UP Assembly Bypolls 2024: यूपी विधानसभा उपचुनाव के लिए जारी मतदान के बीच सूबे के दो प्रमुख दल आमने-सामने हैं। ये दल हैं BJP और समाजवादी पार्टी (SP)। सपा और बीजेपी के आमने-सामने होने की वजह है 'बुर्का' पॉलिटिक्स।

India First AI City: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई अब हर क्षेत्र में अपना दायरा बढ़ा रहा है। बीते एक साल में एआई ने काफी तेजी से विकास किया है। अब एआई को शहर के डिजाइन के लिए और शहर को डेवलेप करने के लिए भी काम करेगा। अगर आप अभी तक नहीं समझे तो बता दें कि भारत में पहला एआई शहर विकसित किया जाएगा। चलिए जानिए पूरी जानकारी।

कहां बनेगा एआई शहर

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में देश का पहला एआई शहर बनने जा रहा है। लखनऊ के पास नादरगंज क्षेत्र को एआई सिटी के तौर पर तैयार किया जाएगा। बताया जा रहा है ये कदम आर्थिक विकास और तकनीकी आविष्कार को बढ़ावा देने के लिए एआई की क्षमता का फायदा उठाया जा रहा है। दरअसल यूपी इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड, यूपीएलसी (UPLC) ने इस एआई सिटी को तैयार करने के लिए आमंत्रण मांगे हैं।

1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने का टारगेट

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि लखनऊ को एआई सिटी के तौर पर डेवलेप करने के लिए एक्शन प्लान तैयार है। बताया जा रहा है कि यूपी सरकार ने अगले 5 सालों में उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का टारगेट सेट किया है। यही वजह है कि राजधानी लखनऊ को एआई शहर के तौर पर विकसित करने की दिशा में कदम उठाया गया है।

एआई शहर के लिए जमीन की हुई पहचान

कई खबरों में दावा किया जा रहा है कि एआई शहर तैयार करने के लिए लगभग 40 एकड़ जमीन की पहचान की गई है। बताया जा रहा है कि ये 40 एकड़ जमीन लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लगभग 3 किलोमीटर दूरी पर है। ऐसे में इसे एआई सिटी प्रोजेक्ट के लिए एकदम खास लोकेशन माना जा रहा है। फिलहाल इस लोकेशन की फेंसिंग की गई है।

सरकार ने डेवलेवर्स से मांगे आवेदन

एआई सिटी वाली लोकेशन के पास लखनऊ-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग, बेहतर कनेक्टिविटी के साथ ही कई आधुनिक सुविधाओं से लैस इस जगह को सही लोकेशन माना जा रहा है। यूपीएलसी ने प्रमुख रियल एस्टेट डेवलेवर्स से आवेदन मांगते हुए EOI यानी रुचि की अभिव्यक्ति जारी कर दी है। बताया जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट को बड़ा बनाने के लिए कई डेवलेपर्स की आर्थिक तौर पर मदद भी की जाएगी। इसमें आईटी पार्क के लिए 20 करोड़ रुपये का वन टाइम सपोर्ट और आईटी सिटी के लिए 100 करोड़ रुपये तक की मदद की जा सकती है।

एआई सिटी का विजन और कंपोनेंट

लखनऊ में एआई सिटी प्रोजेक्ट में कई एडवांस तकनीक, रिसर्च सेंटर और एजुकेशनल संस्थानों को जोड़ने के लिए एक बड़ा कमर्शियल सेंटर तैयार किया जाएगा। साथ ही इसके डिजाइन में लग्जरी और बजट आवासीय भी शामिल होगी, जिससे वॉक टू वर्क मॉडल को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इंजीनियरिंग और प्रबंधन संस्थानों के लिए समर्पित स्थान शिक्षा जगत और उद्योग के बीच सहयोग को बढ़ावा देंगे। इसके अलावा शहर में अंदरुनी परिवहन के लिए एआई पावर्ड ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा। ये डेली लाइफ में आसानी से इंटीग्रेट हो जाएंगे।

मौजूदा तकनीकी कंडीशन और भविष्य की संभावनाएं

आपको बता दे कि लखनऊ में पहले से ही एचसीएल और टीसीएस जैसी प्रमुख आईटी कंपनियां मौजूद हैं। ऐसे में एआई शहर इस स्थिति को और बेहतर करने की दिशा में एक कदम है। ये नई तकनीक के साथ प्रतिभा को भी बढ़ावा देगा। ये देश में एक नई तकनीकी क्रान्ति को आकार देने और ग्लोबल स्तर पर अहम भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories