Jewar Airport: पश्चिमी यूपी के गौतमबुद्धनगर (नोएडा-Noida) जिले में स्थित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) से बड़ी खबर सामने आई है। जेवर एयरपोर्ट पर आज IndiGo का एक विमान उतारा गया। ये जेवर एयरपोर्ट पर किसी भी विमान की पहली लैंडिंग है। इंडिगो की फ्लाइट उतरने के साथ ही विमान का स्वागत वॉटर कैनन के साथ किया गया। कहा जा रहा है कि जेवर एयरपोर्ट अब कॉमर्शियल सेवाओं के लिए तैयार हो गया है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक अप्रैल 2025 में जेवर हवाई अड्डे पर कॉमर्शियल सेवाओं शुरुआत हो सकेगी। इससे पहले ट्रायल रन की प्रक्रिया को हरी झंडी दिखा दी गई है।
Jewar Airport पर IndiGo के पहले विमान की लैंडिंग
गौतमबुद्धनगर में स्थित जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) आज ऐतिहासिक क्षण का गवाह रहा है। जेवर एयरपोर्ट पर आज विमान इंडिगो (IndiGo) के एक विमान की लैंडिंग हुई है। विमान के लैंडिंग होने के साथ ही वॉटर कैनन के साथ विमान का स्वागत किया गया। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (NIAL) का कहना है कि आगामी 15 दिसंबर तक ट्रायल रन का दौर चलेगा। ट्रायल रन के दौरान विमानों की लैंडिंग कराकर जेवर एयरपोर्ट की स्थिति का आंकलन किया जाएगा। एयरपोर्ट अथॉरिटी लगातार व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और हवाई अड्डे के कॉमर्शियल उद्घाटन के लिए तैयारियों में जुटी है।
नागरिकों के लिए कैसे अहम ‘हब’ बनेगा जेवर एयरपोर्ट?
जेवर एयरपोर्ट आगामी समय में उत्तर भारत के लिए एक अहम ‘हब’ बनकर तैयार होगा। यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (YIAPL) की देख-रेख में निर्मित ‘जेवर एयरपोर्ट’ के निर्माण को लेकर कई सारे तर्क हैं। दावा है कि जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport) पर उड़ान सेवा शुरू होने के बाद IGI पर भीड़भाड़ को कम किया जा सकेगा। इसके अलावा जेवर एयरपोर्ट से यात्री उत्तर भारत के विभिन्न राज्यों का सफर कम समय में पूरा कर सकेंगे। इसमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, हरियाणा और बिहार जैसे जिले शामिल हैं। उत्तर भारत के विभिन्न हिस्सों से लोग जेवर एयरपोर्ट के माध्यम से उड़ान सेवा का लाभ उठाकर अपनी यात्रा को आसानी से पूर्ण कर सकेंगे। इसके साथ ही व्यवसाय क्षेत्र को भी पंख लगेगा और उद्योग जगत के तमाम कार्य आसानी से संपन्न हो सकेंगे।