Muzaffarnagar News: 22 जुलाई 2024, दिन सोमवार से पवित्र सावन महीने की शुरुआत हो रही है। इस दौरान देश के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा आयोजित की जाएगी। भगवान भोलेनाथ के भक्त इस धार्मिक यात्रा में शामिल होकर अपने कंधे पर कांवड़ लेंगे और विभिन्न शिवालयों में जाकर जलाभिषेक करेंगे। कांवड़ यात्रा के शुरू होने से पहले ही उत्तर प्रदेश का मुजफ्फरनगर जिला चर्चाओं में आ गया है।
जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक सिंह ने कांवड़ यात्रा के मार्ग पर आने वाले होटल व ढ़ाबा संचालकों के लिए अहम निर्देश जारी किए हैं। प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि कांवड़ यात्रा के मार्ग में आने वाले होटल व ढाबा संचालक दुकान के सामने बड़े अक्षरों में अपना नाम लिखें। प्रशासन का दावा है कि इस कदम से कांवड़ यात्रियों (Kanwar Yatra 2024) के अंदर भ्रम की कोई स्थिति नहीं रहेगी और कांवड़ यात्रा को बेहतर ढ़ंग से संपन्न कराया जा सकेगा।
प्रशासन ने जारी किया फरमान
मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की ओर से एक फरमान जारी होने की खबर है जिसमें कांवड़ यात्रा के मार्ग पर दुकान, होटल या ढ़ाबा चलाने वालों से प्रतिष्ठान के सामने प्रोपराइटर या संचालक का नाम लिखने की बात कही जा रही है।
सोशल मीडिया पर इस निर्देश को लेकर अब खूब सुर्खियां भी बन रही हैं। सुमित अरोरा नामक एक्स हैंडल यूजर ने प्रशासन द्वारा जारी किए गए फरमान का वीडियो जारी किया है।
कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना लक्ष्य
मुजफ्फरनगर जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए निर्देश के अनुसार अब कांवड़ यात्रा मार्ग में पड़ने वाले होटल और ढ़ाबा संचालकों को संचालक का नाम प्रदर्शित करना होगा। प्रशासन का दावा है कि उनका एकमात्र लक्ष्य कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराना है। माना जा रहा है कि इस फैसले के बाद राजधानी दिल्ली के साथ हरिद्वार से भी आने वाले कांवड़ यात्री अपने सुविधानुसार होटल व ढ़ाबों पर रुकेंगे और यात्रा को सकुशल संपन्न कर सकेंगे।
Kanwar Yatra 2024 को लेकर तैयारी जारी
यूपी के विभिन्न हिस्सों में कांवड़ यात्रा 2024 को लेकर तैयारी का क्रम शुरू हो गया है। 22 जुलाई से शुरू होने वाले कांवड़ यात्रा के लिए प्रशासन रूट डायवर्जन प्लान व वैकल्पिक मार्गों का इंतजाम कर रहा है। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ की ओर से स्पष्ट किया जा चुका है कि कांवड़ यात्रा के दौरान किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।