Tuesday, November 5, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशश्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि मंदिर विवाद में इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह...

श्रीकृष्‍ण जन्‍मभूमि मंदिर विवाद में इलाहाबाद HC का बड़ा फैसला, शाही ईदगाह परिसर में ASI सर्वे को लेकर कही ये अहम बात

Date:

Related stories

‘हारेंगे तो टालेंगे!’ UP Bypolls की तारीख में बदलाव क्या BJP की चाल? जानें Akhilesh Yadav ने क्यों साधा निशाना?

UP Bypolls 2024: चुनाव आयोग ने यूपी विधानसभा उपचुनाव (UP Bypolls 2024) की तारीख में बदलाव किया है। इसके तहत अब 13 नवंबर के बजाय 20 नंवबर को मतदान होगा। उपचुनाव की तारीख में बदलाव के बाद सपा मुखिया और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की प्रतिक्रिया सामने आई है।

Viral Video: अय्याशी! घर से गायब हुई महिला के साथ ‘दरोगा जी’ की अश्लील हरकत, बैड टच मामले में पुलिस का बड़ा बयान

Viral Video: सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर यूपी का 'कानपुर शहर' (Kanpur) सुर्खियों में है। दरअसल कानपुर शहर से जुड़ा 'बैड टच' का एक मामला तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा की अय्याशी सामने आई है।

Krishna Janmabhoomi Case: मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर विवाद को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से बड़ा फैसला सामने आया है। कोर्ट की ओर से न्यायमूर्ति मयंक जैन की पीठ ने हिंदू पक्ष की याचिका पर सुनवाई करते हुए शाही ईदगाह मस्जिद के विवादित स्थल पर भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) सर्वे करने की अनुमति दी है। बता दें कि कोर्ट ने 16 नवंबर को ही तमाम तथ्यों व दोनों पक्षों के दलील को सुनते हुए फैसला सुरक्षित रख लिया था। हालाकि शाही ईदगाह मस्जिद का सर्वे कैसे होगा इसको लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है। खबर है कि 18 दिसंबर को ये तय किया जाएगा कि विवादित ढ़ाचे का सर्वे कैसे कराया जाए।

इलाहाबाद HC का अहम फैसला

श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर विवाद के संबंध में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा दिए गएइस फैसले को बेहद माना जा रहा है। बता दें कि हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ताओं की टीम ने इस संबंध में याचिका दाखिल की गई थी। इसमें अधिवक्ता प्रभाष पांडेय, देवकी नंदन, हरिशंकर जैन व विष्णु शंकर जैन नामक याचिकाकर्ता शामिल थे। इन याचिकाकर्ताओं ने कोर्ट द्वारा सर्वे के फैसले को मंजूरी देने के साथ ही अनुरोध किया है कि सर्वेक्षण फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के साथ हो और साथ ही जल्द रिपोर्ट सौंप कर आयोग का गठन किया जाए।

याचिकाकर्ताओं का दावा

इलाहाबाद हाईकोर्ट में श्रीकृष्ण जन्मभूमि मंदिर विवाद से जुडे़ याचिका में हिंदू पक्ष द्वारा खई दावा किया गया है। खबरों की मानें तो याचिका में दावा किया गया है कि भगवान कृष्ण की जन्मस्थली शाही ईदगाह मस्जिद के नीचे मौजूद है। याचिकाकर्ताओं की ओर से ये भी कहा गया है कि इसके अतिरिक्त भी कई संकेत मिल सकते हैं जो ये सिद्ध कर सकेंगे कि शाही ईदगाह मस्जिद एक हिंदू मंदिर है।

इलाहाबाद HC ने ट्रांसफर कराया था केस

श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर विवाद काफी लंबे तक मथुरा की अदालत में लंबित रहा था। इसको लेकर कई सुनवाई हुई तो वहीं कई दफा सुनवाई टली भी थी। इलाहाबाद कोर्ट ने मामले की गंभीरतो को देखते हुए मई 2023 में इस विवादित केस से जुड़े सभी मुकदमे अपने पास ट्रांसफर करा लिए थे जिसके बाद से तय समय के अंतराल पर सुनवाई की गई थी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories