Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Kuwait Fire में झुलसे मृतक का शव पहुंचने से गोरखपुर में मचा...

Kuwait Fire में झुलसे मृतक का शव पहुंचने से गोरखपुर में मचा कोहराम, स्थानिय MLA ने UP सरकार से की खास मांग; जानें डिटेल

Kuwait Fire Tragedy: कुवैत अग्निकांड में झुलसे मृतक का शव UP के गोरखपुर में पहुंचने के बाद कोहराम मचा हुआ है। इस पूरे प्रकरण को लेकर स्थानिय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने यूपी सरकार से खास मांग की है।

0
UP News
फाइल फोटो- प्रतीकात्मक

Kuwait Fire Tragedy: देश के विभिन्न हिस्सों में कुवैत अग्निकांड को लेकर बीते दिनों खूब सुर्खियां बनी थीं। दरअसल कुवैत के मुंगाफ नामक स्थान पर बीते बुधवार को छह मंजिला इमारत में भीषण आग लगी थी। इस अग्निकांड की चपेट में आने से कुल 45 भारतीयों की भी मौत हो गई थी जिसके बाद भारतीय वायु सेना के विशेष विमान से मृतकों का शव देश लाया गया। कुवैत से लाए गए मृतकों के शव को अब बारी-बारी से उनके स्थायी पते पर भेजा जा रहा है। इसी क्रम में आज कुवैत अग्निकांड में मारे गए मृतक जयराम गुप्ता का शव भी उनके स्थायी पते गोरखपुर (यूपी) पर पहुंचा जिसके बाद कोहराम की स्थिति देखने को मिली।

कुवैत अग्निकांड में मारे गए जयराम गुप्ता का शव गोरखपुर पहुंचने के बाद स्थानिय विधायक फतेह बहादुर सिंह ने यूपी सरकार से विशेष मांग की है। उन्होंने स्पष्ट किया है कि मृतक परिवार के लिए रोजगार के खास इंतजाम किए जाएं और उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाए।

गोरखपुर में मचा कोहराम

उत्तर प्रदेश के पूर्वी इलाके पूर्वांचल में बसे गोरखपुर शहर में आज कोहराम मचा हुआ है। दरअसल कुवैत अग्निकांड में मारे गए जयराम गुप्ता का शव उनके गोरखपुर स्थित निज निवास पर पहुंचाया गया जिसके बाद स्थिति भयावह है।

इस पूरे प्रकरण के दौरान गोरखपुर की कैंपियरगंज विधानसभा सीट से विधायक फतेह बहादुर सिंह मौके पर मौजूद रहे और उन्होंने सरकार से खास मांग कर दी है। स्थानिय विधायक का कहना है कि शासन मृतक के परिजनों के लिए रोजगार के विकल्प दे और हर संभव इनकी मदद की जाए जिससे कि परिजनों का जीवन यापन हो सके।

कुवैत से भारत लाया गया था शव

कुवैत के मुंगाफ शहर में बीते बुधवार को एक 6 मंजिला इमारत में भीषण आग लगी थी। इस आग की चपेट में आने से 45 भारतीयों की मौत हुई थी तो वहीं कई लोग झुलस कर घायल हो गए थे। इस अग्निकांड की सूचना मिलते ही भारत सरकार के निर्देश पर केन्द्रीय विदेश राज्य मंत्री कीर्तिवर्धन सिंह कुवैत पहुंचे और एंबेसी के अधिकारियों के साथ सभी शवों को विशेष विमान द्वारा केरल के कोच्चि एयरपोर्ट पर लाया गया। इसके बाद कोच्चि एयरपोर्ट से एंबुलेंस के माध्यम से शवों को उनके स्थायी पते पर पहुंचाया जा रहा है।

Exit mobile version