Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश Atiq Ahmed के करीबी गुड्डू मुस्लिम का घर होगा जमींदोज, बुल्डोजर नहीं...

Atiq Ahmed के करीबी गुड्डू मुस्लिम का घर होगा जमींदोज, बुल्डोजर नहीं मजदूर गिराएंगे मकान जानिए क्यों?

0

Atiq Ahmed: गुड्डू मुस्लिम फरवरी के महीने में हुए उमेश पाल हत्याकांड में प्रमुख आरोपी है। इस हत्याकांड को वारदात देने के बाद से ही गुड्डू मुस्लिम फरार है। पुलिस प्रशासन की तरफ से भी लगातार अलग – अलग जगहों पर छापेमारी करके इसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने गुड्डू मुस्लिम को पकड़ने के लिए 5 लाख का ईनाम भी घोषित किया है। वहीं अब गुड्डू मुस्लिम से जुड़ी हुई एक और बड़ी खबर निकल के सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि प्रयागराज के चकिया स्थित मकान पर अब प्रहार होने वाला है।

इसके इस घर को जल्द ही जमीदोज किया जा सकता है। इस घर को गिराने के लिए पीडीए के द्वारा 15 दिनों पहले ही नोटिस भेज दिया गया था। प्राधिकरण के द्वारा जारी की गई यह नोटिस मंगलवार यानि 18 अप्रैल को समाप्त हो गई। इस घर को गिराने के लिए दूसरी नोटिस भी प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा 3 अप्रैल को जारी की गई थी।

दस्तावेज पेश करने के दिए निर्देश

पीडीए की तरफ से 24 मार्च को चांद बीबी और गुड्डू मुस्लिम को अपने चकिया स्थित मकान का नोटिस पेश करने के लिए कहा गया था। प्रशासन ने भी बिना देर किए यह नोटिस अपराधी गुड्डू मुस्लिम और चांद बीबी के घर पर लगा दिया था। वहीं आप प्रशासन की तरफ से दिया गया समय भी अब समाप्त हो गया है। ऐसे में बुल्डोजर किसी भी समय चल सकता है लेकिन यहां सबसे बड़ी दिक्कत ये आ रही है की जिस गली में मकान है वहां बुल्डोजर चलने में भी समस्या आएगी। यह गली इतनी छोटी है की यहां पर बुल्डोजर भी नहीं पहुंच सकता है। इसलिए अब कहा ये जा रहा है की मजदूरों को लगाकर इस मकान को गिराया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Supreme Court: अतीक-अशरफ हत्याकांड मामले में PIL दाखिल, 24 अप्रैल को SC में होगी सुनवाई

गुड्डू मुस्लिम है फरार

गुड्डू मुस्लिम काफी समय से फरार चल रहा है। अतीक अहमद की हत्या होने से पहले भी उसने गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था। उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम भी इसे काफी समय से ढूंढ रही है। कुछ समय पहले ये जानकारी मिली थी कि गुड्डू मुस्लिम कर्नाटक में छिपकर बैठा हुआ है। जब प्रशासन के द्वारा वहां छापेमारी की गई तो वहां से भी यह फरार हो गया।

ये भी पढ़ें: Delhi MCD Election: मेयर चुनाव को लेकर क्या है भाजपा की रणनीति, आखिरी दिन तक नहीं हुआ BJP प्रत्याशियों का ऐलान

Exit mobile version