Lok Sabha Election 2024: देश के विभिन्न हिस्सों में लोक सभा चुनाव 2024 को लेकर नेताओं द्वारा नामांकन में चुनावी सभा में भाग लेने की प्रक्रिया जारी है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन दर्ज कर रहे हैं। बता दें कि वारणसी लोक सभा सीट पर सातवें चरण (1 जून) में मतदान होना है।
पीएम नरेन्द्र मोदी के नामांकन पर भाजपा का शक्ति प्रदर्शन देखने को मिला और देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले दिग्गज नेता वाराणसी पहुंचे। इसमे गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केन्द्रीय मंत्री हरीप सिंह पूरी, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे, सहयोगी दल से चिराग पासवान, चन्द्र बाबू नायडू, संजय निषाद, ओम प्रकाश राजभर व जयंत चौधरी का वाराणसी पहुंचना अहम रहा। बीजेपी पीएम मोदी के नामांकन के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रख रही है कि जनता के बीच मजबूती से ये संदेश जाए कि एनडीए के सभी घटक दल एकत्रित होकर लोक सभा चुनाव 2024 में हिस्सा ले रहे हैं।
वाराणसी में दिग्गजों का जमावड़ा
पीएम मोदी आज लोक सभा चुनाव 2024 में उत्तर प्रदेश की वाराणसी लोक सभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे। उनके नामांकन से पूर्व वाराणसी में आज दिग्गजों का जमावड़ा नजर आया और एनडीए के तमाम घटक दलों के नेता स्वयं वाराणसी पहुंचे।
पीएम मोदी के नामांकन को लेकर आंध्र प्रदेश के पूर्व सीएम व टीडीपी प्रमुख चन्द्र बाबू नायडू ने कहा कि “यह एक ऐतिहासिक दिन है, ऐतिहासिक जगह है। हम इससे जुड़कर बहुत खुश हैं। पीएम मोदी ने देश में स्थिरता और स्थायित्व लाया है और अब वे विकसित भारत 2047 की योजना बना रहे हैं। मुझे पूर्ण विश्वास है कि एनडीए 400 सीटों को पार कर जाएगा।”
राष्ट्रीय लोकदल के प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि “यह वाराणसी के लोगों के लिए एक विशेष क्षण है। हम सभी पीएम मोदी के नामांकन प्रक्रिया के दौरान मौजूद रहेंगे। उन्हें शुभकामनाएं।”
बिहार की राजनीति के युवा तुर्क व लोक जन शक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि “एनडीए की इस एकजुटता का हमें पूरे देश में फायदा मिल रहा है। आज नामांकन दाखिल करने के लिए पीएम मोदी के सभी समर्थक उनके साथ हैं जबकि विपक्ष के पास कमी है।”
पीएम मोदी के नामांकन को लेकर सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व निषाद पार्टी के प्रमुख आम प्रकाश राजभर व संजय निषाद भी वाराणसी में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सहयोगी दलों से जीतन राम मांझी, उपेन्द्र कुशवाहा, पवन कल्याण, प्रफुल पटेल, अनुप्रिया पटेल, जीके वासन, पशुपति पारस, देवनाथन यादव, अतुल बोरा, रामदास आठवाले जैसे नेता भी नामांकन स्थल पर मौजूद रहेंगे।
BJP की खास तैयारी
भारतीय जनता पार्टी पीएम मोदी के नामांकन को लेकर देश की जनता के बीच अलग संदेश देना चाहती है। इसी कड़ी में इस नामांकन सभा में तमाम दिग्गजों को बुलाया गया है। पार्टी की ओर से गृह मंत्री अमित शाह, अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी व अन्य कई तमाम नेता नामांकन में शामिल होने के लिए वाराणसी पहुंचे हैं।
भाजपा इस बात पर भरपूर जोर दे रही है जनता के बीच एनडीए के घटक दलों द्वारा एकजुटता के साथ लोक सभा के चुनाव लड़ने का संदेश पहुंचाया जाए।