Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी के नेतृत्व में चल रही सरकार लगातार शहरों को सुसज्जित कर उन्हें नए सिरे से सजाने-संवारने का काम कर रही है। इस क्रम में शहरों के विकास प्राधिकरण का योगदान अहम है जहां से सारे प्रस्ताव पारित किए जाते हैं। ताजा जानकारी के अनुसार यूपी की राजधानी लखनऊ (Lucknow News) को भी देश का चर्चित व लोकप्रिय टूरिस्ट स्पॉट बनाने की तैयारी है।
लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से इस संबंध में अहम बैठक की गई है जिसमें कई प्रस्ताव पारित हुए हैं। LDA की ओर से स्पष्ट किया गया है कि अब राजधानी लखनऊ में 300 से 2000 वर्गमीटर के भूखण्डों पर बहु-आवासीय इकाई का निर्माण किया जा सकेगा। इसके अलावा सहारा इंडिया परिवार से ग्रीन बेल्ट की 100 एकड़ जमीन वापस लेकर सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाएगा।
लखनऊ को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की तैयारी
यूपी की राजधानी लखनऊ को टूरिस्ट स्पॉट बनाने की तैयारी की जा रही है। इस क्रम में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) की ओर से अहम बैठक कर कई प्रस्ताव पारित किए गए हैं। LDA के आधिकारिक एक्स हैंडल की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लखनऊ में लोग अब 300 से 2000 वर्गमीटर के भूखण्डों पर बहु-आवासीय इकाई का निर्माण करा सकेंगे। इसके अलावा सहारा इंडिया परिवार से ग्रीन बेल्ट की 100 एकड़ जमीन वापस लेकर LDA सिटी फॉरेस्ट विकसित करेगा जिससे की राजधानी की भव्यता बढ़े।
LDA की ओर से स्पष्ट किया गया है कि 15 जुलाई से ई-ऑफिस प्रणाली लागू कर दी जाएगी। ऑनलाइन व्यवस्था लागू होने से समस्त विभागीय कार्य पेपर लेस हो जाएगा। इससे कार्यों में पारदर्शिता आएगी और विभिन्न पटलों पर लंबित रहने वाली फाइलों का निस्तारण भी समयबद्ध तरीके से होगा। इसके अलावा LDA द्वारा गोमती रिवर फ्रंट पर लंदन-आई की तर्ज पर लखनऊ-आई का निर्माण कराया जाएगा। पी.पी.पी. मोड पर बनाये जाने वाले इस प्रोजेक्ट को प्राधिकरण बोर्ड ने मंजूरी दे दी है।
शहर की भव्यता को लगेगा चार-चांद
लखनऊ में LDA की ओर से पारित किए गए तमाम प्रस्तावों के बाद शहर में विकास से जुड़े कई कार्य हो सकेंगे। LDA का दावा है कि इससे लखनऊ की भव्यता को चार-चांद लगेगा और युवाओं के साथ समस्त शहरवासियों के लिए नए अवसर सृजन किए जा सकेंगे।